Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL2017: कंधे की चोट के बाद अब इस भारतीय खिलाड़ी ने दिया विराट कोहली को तगड़ा झटका

IPL2017: कंधे की चोट के बाद अब इस भारतीय खिलाड़ी ने दिया विराट कोहली को तगड़ा झटका

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में तीसरा मुकाबला गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. मुकाबले में कोलकाता ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए गुजरात लायंस पर 10 विकेटों से जीत दर्ज की.

Advertisement
  • April 8, 2017 10:27 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
राजकोट: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में तीसरा मुकाबला गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. मुकाबले में कोलकाता ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए गुजरात लायंस पर 10 विकेटों से जीत दर्ज की. इस मैच सुरेश रैन की वजह से विराट कोहली को एक ओर झटका लग गया है.
 
 
गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना की टीम भले ही सीजन 10 के पहले मुकाबले में हार गई हो लेकिन इस मुकाबले में रैना ने अपनी टीम के लिए अर्धशतकिय पारी खेली. अपनी इस पारी में रैना ने नाबाद 68 रनों की पारी खेली. इसमें उनके 7 चौके भी शामिल हैं. इस शानदार पारी के साथ उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ उन्हें झटका दे दिया है.
 
सबसे ज्यादा रन
रैना ने आईपीएल में अभी तक 148 मैच खेले हैं और 34.13 की औसत से 4164 रन बनाकर कुल रनों के मामले में कोहली को पछाड़ दिया है. इनमें रैना के नाम एक शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं. विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में लगी कंधे की चोट के कारण फिलहाल आईपीएल के मैच नहीं खेल रहे हैं. कंधे की चोट के बाद अब कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रनों के रिकॉर्ड के मामले में भी पिछड़ गए हैं.
 
 
विराट कोहली के आईपीएल में 139 मैच खेले हैं और उनके नाम 4110 रन दर्ज हैं. 38.05 की औसत से उन्होंने चार शतक और 26 अर्धशतकों लगाए हैं. वहीं तीसरे पायदान पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैं.  रोहित ने 143 मैचों में 3877 रन बनाए हैं. 33.42 की औसत से इसमें एक शतक और 29 अधर्शतक शामिल हैं.
 
बता दें कि आईपीएल के 9वें सीजन में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने रैना को पछाड़कर ही आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे.

Tags

Advertisement