Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL2017: पंजाब और पुणे में अगली भिड़ंत, इस टीम का पलड़ा भारी

IPL2017: पंजाब और पुणे में अगली भिड़ंत, इस टीम का पलड़ा भारी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में तीसरा मुकाबला गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. मुकाबले में कोलकाता ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए गुजरात लायंस पर 10 विकेटों से जीत दर्ज की.

Advertisement
  • April 7, 2017 6:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में तीसरा मुकाबला गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. मुकाबले में कोलकाता ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए गुजरात लायंस पर 10 विकेटों से जीत दर्ज की. अब अगला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच खेला जाएगा.
 
 
आईपीएल 2017 में चौथा मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के बीच होगा. पंजाब की टीम का जहां ये इस सीजन का पहला मुकाबला होगा वहीं अपना दूसरा मैच खेलेगी. पुणे की सीजन में अपने मैच में मुंबई के खिलाफ जीत दर्ज कर चुकी है. दोनों टीमों के बीच होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में 8 अप्रैल शनिवार को 4 बजे भिड़ंत होगी. इस मुकबाल में पुणे पंजाब पर भारी पड़ सकती है.
 
 
इसके बाद शनिवार को 8 बजे दिन का दूसरा और सीजन का 5वां मुकाबला खेला जाएगा. पांचवां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच होगा. दिल्ली का जहां ये इस सीजन का पहला मैच होगा वहीं आरसीबी का ये दूसरा मैच होगा. इस मैच में आरसीबी इस सीजन की पहली जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी वहीं दिल्ली की टीम सीजन 10 का जीत से आगाज करना चाहेगी. दोनों के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में ये भिडंत होगी.

Tags

Advertisement