राजकोट: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में तीसरा मुकाबला गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. मुकाबले में कोलकाता ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए गुजरात लायंस पर 10 विकेटों से जीत दर्ज की.
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट कोलकाता की तरफ से कप्तान गौतम गंभीर और क्रिस लिन ने ओपनिंग की है. दोनों बल्लेबाज ही मैदान पर शानदार बल्लेबाजी के बूते टीम का स्कोर आगे बढ़ाया. शानदार बल्लेबाजी करते हुए क्रिस लिन ने अर्धशतक भी ठोक दिया. इसके बाद जल्द ही गौतम गंभीर ने भी अर्धशतक बना दिया.
मजबूत साझेदारी
मुकाबले में कप्तान गंभीर ने शानदार 48 गेंदों में 12 चौके लगाकर नाबाद 76 रन बनाए. तो वहीं क्रिस लिन ने 6 चौके और 8 छक्कों की मदद से 41 गेंदों में नाबाद 93 रन बनाए. कोलकाता ने बिना कोई विकेट खोए 31 गेंदे शेष रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. दोनों ओपनर के बीच शानदार 184 रनों की मजबूत साझेदारी हुई.
गुजरात लायंस टीम-
सुरेश रैना (कप्तान), ब्रैंडन मैक्कुलम, ड्वेन स्मिथ, जेसन रॉय, दिनेश कार्तिक, एरोन फिंच, मनप्रीत गोनी, प्रवीण कुमार, शादाब जकाती, धवल कुलकर्णी और शिविल कौशिक.
कोलकाता नाइटराइडर्स टीम-
गौतम गंभीर (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, पियूष चावला, क्रिस लिन, क्रिस वोक्स, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, सुनील नरेन और ट्रेंट बोल्ट.