Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL2017: पहले कप्तानी से हाथ धो बैठे और अब मैच रैफरी से धोनी को झेलनी पड़ी फटकार

IPL2017: पहले कप्तानी से हाथ धो बैठे और अब मैच रैफरी से धोनी को झेलनी पड़ी फटकार

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में दूसरा मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. मुकाबले में पुणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 7 विकेटों से मात दी.

Advertisement
  • April 7, 2017 12:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पुणे: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में दूसरा मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. मुकाबले में पुणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 7 विकेटों से मात दी. इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी को डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) की मांग को लेकर फटकार झेलनी पड़ी है.
 
 
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गुरुवार को खेले गए पुणे और मुंबई इंडियंस के बीच मैच में एलबीडब्लयू की अपील पर डीआरएस की मांग का इशारा किया था. जिसके बाद उन्हें इसके लिए मैच रैफरी से फटकार का सामना करना पड़ा है. आईपीएल की आचार संहिता तोड़ने के लिए मैच रैफरी ने उन्हें फटकार लगाई गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी पर लेवल 1 के तहत कार्रवाई की गई है. यह खेल भावना के खिलाफ है.
 
देखने वाले रह गए हैरान
दरअसल, मुंबई की पारी के 15वें ओवर के दौरान धोनी ने किरोन पोलार्ड के खिलाफ LBW की अपील की. इस अपील को अंपायर ने खारिज कर दिया. जिसके बाद धोनी ने अंपायर से रिव्यू मांगने के लिए DRS का इशारा कर दिया. धोनी की इस हरकत को देख सभी हैरान रह गए और हंसने लगे. हालांकि इसके बाद जब टीवी रिप्ले देखा गया था तो पोलार्ड आउट थे. यानी अगर डीआरएस होता तो धोनी का फैसला सही साबित होता.
 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी ने डीआरएस का इशारा अंपायर के फैसले पर ताना मारने के लिए किया था. जिसके चलते उन्हें फटकार झेलनी पड़ी है. बता दें कि डीआरएस IPL में लागू नहीं है. सिर्फ अंतरराष्ट्रीय मैचों में यह लागू है. अंतरराष्ट्रीय मैचों में किसी टीम का कप्तान ही DRS ले सकता है और आईपीएल में इस बार धोनी कप्तान भी नहीं है.

Tags

Advertisement