Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL2017: धोनी के सामने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने की ये हैरान कर देने वाली हरकत

IPL2017: धोनी के सामने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने की ये हैरान कर देने वाली हरकत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में दूसरा मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. मुकाबले में पुणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 7 विकेटों से मात दी.

Advertisement
  • April 7, 2017 11:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पुणे: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में दूसरा मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. मुकाबले में पुणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 7 विकेटों से मात दी. इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी के सामने आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और पुणे टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने ऐसी हरकत कर डाली जिससे दर्शक हैरान रह गए.
 
 
सीजन 10 के इस मुकाबले में पुणे की टीम को जीत के लिए 185 रनों की जरूरत थी. इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी पहली बार आईपीएल इतिहास में बिना कप्तानी के मैदान पर उतरे थे. मुकाबले में कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार अर्धशतकिय पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्हें 3 छक्के और 7  चौकों की मदद से 84 रन बनाए. हालांकि मैच के आखिरी ओवर में धोनी और स्मिथ दोनों क्रीज पर मौजूद थे तभी अचानक से स्मिथ ने कुछ ऐसी हरकत की जिससे दर्शक हैरान हो गए.
 
3 गेंदों पर सिर्फ 3 रन
दरअसल, इस मुकाबले में पुणे को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रनों की जरूरत थी. ओवर मुंबई के खिलाड़ी पोलार्ड के हाथों में था. क्रीज पर धोनी और स्मिथ टीम की कमान संभाले हुए थे. ओवर की शुरुआती 3 गेंदों पर सिर्फ 3 रन ही बने.
 
 
उम्मीदों पर फेरा पानी दिया
धोनी एक अच्छे मैच फिनिशर के तौर पर जाने जाते हैं. 2011 के वर्ल्ड कप में छक्का लगाकर टीम को वर्ल्ड कप जीताने का लम्हा हर एक भारतीय के जहन में ताजा है. रोमांचक मुकाबले में दर्शक धोनी से कुछ इसी तरीके से मैच को खत्म करने की उम्मीद लगाए हुए थे लेकिन स्मिथ ने दर्शकों की इस उम्मीद पर पानी फेर दिया.
 
चौथी गेंद और पांचवी गेंद पर बैक-टू-बैक छक्के लगाकर स्मिथ ने पुणे की टीम को सीजन की पहली जीत तो भले ही दिला दी लेकिन दर्शकों की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया. इस मुकाबले में धोनी 12 गेंदों पर सिर्फ 12 रन ही बना पाए.

Tags

Advertisement