IPL2017: पुणे के इस खिलाड़ी ने बनाया IPL इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में दूसरा मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. मुकाबले में पुणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 7 विकेटों से मात दी.

Advertisement
IPL2017: पुणे के इस खिलाड़ी ने बनाया IPL इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

Admin

  • April 7, 2017 11:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पुणे: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में दूसरा मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. मुकाबले में पुणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 7 विकेटों से मात दी. स्मिथ ने अंत में लगातार दो छक्के लगाकर टीम को सीजन की पहली जीत दिला दी. साथ ही इस मैच में पुणे के गेंदबाज के नाम एक बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
 
 
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर तक मुंबई की टीम ने 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए थे. इसके बाद आखिरी ओवर में नाबाद हार्दिक पांड्या के लगातार 3 छक्कों की बदौलत स्कोर 184 पहुंच गया. 20वें ओवर में 4 छक्कों और एक चौके की मदद से 30 रन बने. अंतिम ओवर पारी का सबसे मंहगा ओवर साबित हुआ. ये ओवर पुणे के गेंदबाज अशोक डिंडा ने किया था.
 
 
पुणे के गेंदबाज अशोक डिंडा के नाम ही आईपीएल का अब तक का सबसे मंहगा ओवर डालने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. आईपीएल इतिहास में आखिरी ओवर में दिए गए ये सबसे ज्यादा रन हैं. हालांकि पुणे की टीम पर इस आखिरी ओवर का ज्यादा असर नहीं पड़ा और शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक गेंद शेष रहते आईपीएल सीजन 10 में विजयी आगाज किया.

Tags

Advertisement