राजकोट: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में तीसरा मुकाबला गुजरात लायंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. कल यानी 7 अप्रैल को रात 8 बजे ये मुकाबला खेला जाएगा.
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में कोलकाता और गुजरात के बीच इस सीजन का अगला मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में कोलकाता की कमान जहां गौतम गंभीर के हाथों में होगी वहीं गुजरात की कमान सुरेश रैना संभालेंगे.
गुजरात लॉयंस टीम में इनमें से 11 खिलाड़ी खेलेंगे-
ब्रेंडन मैकुलम, ड्वेन स्मिथ, ड्वेन ब्रावो, दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, मुनाफ पटेल, रवींद्र जडेजा, प्रवीण कुमार, हारून फिंच, जेम्स फॉल्कनर, प्रदीप सांगवान, मनप्रीत गोनी, शादाब जकाती, धवल कुलकर्णी, जेसन रॉय, शेली शौर्य, चिराग सूरी, ईशान किशन, नाथु सिंह, शिविल कौशिक, जयदेव शाह, अक्षदीप नाथ, तुलसी थाम्पी, शुभम अग्रवाल, प्रथम सिंह और तेजस बराका.
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में इनमें से 11 खिलाड़ी खेलेंगे-
गौतम गंभीर, रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान, पियुष चावला, शकीब अल हसन, डैरेन ब्रावो, मनीष पांडे, क्रिस वोक्स, ट्रेंट बोल्ट, इशंक जग्गी, ऋषि धवन, उमेश यादव, क्रिस लिन, नाथन कल्टर, नील सुनील नारायण, सूर्य कुमार यादव, आंद्रे रसेल, अंकित राजपूत, शेल्डन जैक्सन, कुलदीप यादव, रोवमैन पॉवेल, सायन घोष और आर संजय यादव