पुणे: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में दूसरा मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. मुकाबले में पुणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुंबई को 7 विकेटों से मात दी. स्मिथ ने अंत में लगातार दो छक्के लगाकर टीम को सीजन की पहली जीत दिला दी.
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पुणे के सामने 185 रनों का टारगेट रखा. पुणे की टीम को पहला झटका मंयक अग्रवाल के रूप में लगा. 35 रनों के स्कोर पर मयंक 6 रन बनाकर मिशेल मैक्क्लेनाघन का शिकार बने और रोहित को कैच थमा बैठे. इसके बाद अजिंक्य रहाणे और कप्तान स्टीव स्मिथ ने टीम की कमान संभाली. संभलकर खेलते हुए अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतक भी बना लिया.
स्मिथ का अर्धशतक
93 रनों के स्कोर पर पुणे का दूसरा विकेट रहाणे का गिरा. साउथी की गेंद पर रहाणे नीतिश राणा को कैच थमा बैठे. अपनी इस पारी में रहाणे ने 3 छक्के और 6 चौकों की मदद से 60 रन बनाए. इसके बाद एक छोर से कप्तान स्मिथ क्रीज पर जमे हुए थे. स्मिथ ने भी जल्द ही अर्धशतक ठोक दिया.
तिसरे विकेट के रूप में बेन स्टोक्स का विकेट गिरा. 143 रनों के स्कोर स्टोक्स 21 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर साउथी को कैच थमा बैठे. इसके बाद स्मिथ और एमएस धोनी ने टीम को जीत दिलाई. स्मिथ 84 रनों की पारी और धोनी 12 रनों पर नाबाद रहे.
स्मिथ ने अपनी पारी में 3 छक्के और 7 चौके लगाए. पुणे की टीम ने 19.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए.
मुंबई इंडियंस टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), पार्थिव पटेल, किरॉन पोलार्ड, अंबाती रायडू, नीतिश राणा, जोस बटलर, हार्दिक पांड्या, कृनाल पंड्या, मिशेल मैक्क्लेनाघन, टिम साउथी और जसप्रित बूमरा.
राइजिंग पुणे सुपरजाइन्टस टीम-
स्टीव स्मिथ (कप्तान), मनोज तिवारी, अजिंक्य रहाणे, अशोक डिंडा, इमरान ताहिर, मयंक अग्रवाल, बेन स्टोक्स, दीपक चहर, महेंद्र सिंह धोनी, रजत भाटिया और एडम जंपा.