Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL2017: आज IPL की दूसरी ओपनिंग सेरेमनी, रितेश देशमुख मचाएंगे धमाल

IPL2017: आज IPL की दूसरी ओपनिंग सेरेमनी, रितेश देशमुख मचाएंगे धमाल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में आज राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा. आईपीएल 2017 का ये दूसरा मैच रात 8 बजे खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले आईपीएल की दूसरी ओपनिंग सेरेमनी भी होगी.

Advertisement
  • April 6, 2017 12:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पुणे: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 में आज राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा. आईपीएल 2017 का ये दूसरा मैच रात 8 बजे खेला जाएगा. लेकिन इससे पहले आईपीएल की दूसरी ओपनिंग सेरेमनी भी होगी.
 
 
आईपीएल सीजन 10 का आगाज कल यानी 5 अप्रैल को हो चुका है. पहले मैच से पहले आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी हुई. इसमें अभिनेत्री एमी जैक्सन के ठुमकों के साथ आईपीएल की रंगारंग शुरुआत हुई. आईपीएल के 10वें सीजन को खास बनाने के लिए BCCI ने कुछ खास फैसले लिए हैं. इसमें से एक ही आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी. इस बार 8 बार 8 अलग शहरों में आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी होगी.
 
 
रितेश देशमुख बिखेरेंगे जलवा
बेंगलुरु के बाद पुणे के मैदान पर दूसरे मैच से पहले एक बार फिर ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार अपना जलवा बिखेरेंगे. पुणे के मैदान पर आज शाम 6.30 बजे अभिनेता रितेश देशमुख लोगों का मनोरंजन करेंगे. IPL चेयरमैन राजीव शुक्ला के मुताबिक इस बार 8 शहरों में आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी होगी. ये सेरेमनी दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, गुजरात, मुंबई, पुणे, बेंगलुरू और इंदौर में होगी. 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले दिनों में परिणीति चोपड़ा, श्रद्धा कपूर, टाइगर श्रॉफ, रितिक रोशन सरीखे सितारे भी ओपनिंग सेरेमनी में अपना जलवा दिखाएंगे. इसके अलावा ओपनिंग सेरेमनी में कई शहरों की संस्कृतियों को भी दर्शाया जाएगा. बता दें कि पिछले 9 आईपीएल सीजन तक आईपीएल में एक ही ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होता रहा है. जिसमें अलग-अलग कलाकार परफॉर्म करते थे.

Tags

Advertisement