Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पीवी सिंधु की शानदार छलांग, करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचीं

पीवी सिंधु की शानदार छलांग, करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचीं

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने अब एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है. सिंधु अब बीडब्ल्यूएफ (वर्ल्ड बैडमिंटन असोसिएशन) विश्व रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गई है.

Advertisement
  • April 6, 2017 11:55 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने अब एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है. सिंधु अब बीडब्ल्यूएफ (वर्ल्ड बैडमिंटन असोसिएशन) विश्व रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गई है.
 
रियो ओलंपिक 2016 की रजत पदक विजेता सिंधु ने हाल ही में इंडिया ओपन सुपर सीरीज का खिताब अपने नाम किया था. जिसके बाद सिंधू अब विश्व की दूसरी रैंकिंग पर पहुंच गई है. इस रैंकिंग को पाने में सिंधु ने अंतरराष्‍ट्रीय रैंकिंग में जबर्दस्‍त छलांग लगाई है. इस छलांग में हाल ही में सिंधु के जरिए इंडिया ओपन में दर्ज जीत फायदेमंद साबित हुई.
 
 
कैरोलिना मारिन को हराया
रियो ओलपिंक में सिंधु को फाइनल मुकाबले में कैरोलिना मारिन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद अब इंडिया ओपन के फाइनल में सिंधु का मुकाबला एक बार फिर से मारिन से हुआ. लेकिन इस बार सिंधु मारिन को हराने में कामयाब रही. फाइनल मुकाबले में स्‍पेन की खिलाड़ी और वर्ल्‍ड नंबर वन मारीन को हराकर सिंधु ने जीत दर्ज की. इस मुकाबले में सिंधु ने मारिन को 21-19, 21-16 से मात दी.
 
बता दें कि इस टूर्नामेंट के फाइनल में सिंधु पहली बार पहुंची थी. जिसके बाद उन्होंने इसमें जीत भी हासिल की. सिंधु रियो ओलंपिक 2016 से शानदार प्रदर्शन कर फाइनल तक का सफर तय कर रही हैं.

Tags

Advertisement