विंबलडन. सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने रूसी सुंदरी मारिया शारापोवा के खिलाफ दबदबा कायम रखते हुए विंबलडन के सेमीफाइनल में मात दे दी. सेरेना और शारापोवा के बीच यह 20वीं भिड़ंत थी, जिसमें सेरेना ने 17वीं बार बाजी मारी.
विंबलडन. सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने रूसी सुंदरी मारिया शारापोवा के खिलाफ दबदबा कायम रखते हुए विंबलडन के सेमीफाइनल में मात दे दी. सेरेना और शारापोवा के बीच यह 20वीं भिड़ंत थी, जिसमें सेरेना ने 17वीं बार बाजी मारी. ओपन एरा में स्टेफी ग्राफ (22) के बाद सर्वाधिक 20 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने वाली सेरेना ने शारापोवा को मात देने में मात्र एक घंटा 19 मिनट लिए और उन्हें सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हरा दिया.
पांच बार की चैम्पियन सेरेना ने शारापोवा को मात देकर आठवीं बार विंबलडन के फाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका मुकाबला स्पेन की गारबाइन मुगुरुजा से होगा. सेरेना अब शनिवार को जब मुगुरुजा के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उतरेंगी तो उनके पास करियर का 21वां ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने के साथ-साथ लगातार चौथा ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका होगा.
रादवांस्का को हरा मुगुरुजा फाइनल में
स्पेन की उदीयमान महिला टेनिस प्रतिभा गारबाइन मुगुरुजा ने पोलैंड की एग्निएज्का रादवांस्का को हराकर विंबलडन के फाइनल में प्रवेश कर लिया. मुगुरुजा करियर में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में प्रवेश करने में सफल हुई हैं. मुगुरुजा ने सेमीफाइनल मुकाबले में 13वीं वरीय रादवांस्का को एक घंटा 56 मिनट में तीन सेटों में 6-2, 3-6, 6-3 से हरा दिया. फाइनल में उनका मुकाबला सेरेना से होगा.