Categories: खेल

RCBvsSRH: जमकर बरसा युवराज का बल्ला, ये रही पहले मैच की 10 बड़ी बातें

हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 का आगाज हो चुका है. पहला मैच आईपीएल सीजन 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद और रनरअप टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 35 रनों से जीत दर्ज कर सीजन 10 में विजयी आगाज किया.
ये हैं पहले मैच की खास बातें….
1. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जो कि हैदराबाद के पक्ष में गया.
2. हैदराबाद के मोइसेस हेनरिक्स ने सीजन का पहला अर्धशतक ठोका. हेनरिक्स ने 37 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए.
3. हैदराबाद के युवराज सिंह भी पिछे नहीं रहे. करीब 230 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए युवी ने महज 27 गेंदों में 62 रन बना डाले. इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए. इसके अलावा युवी का ये अब तक का सबसे तेज अर्धशतक भी है.
4. पहले ही मुकाबले में हैदराबाद ने 10.35 की रन रेट से खेलते हुए 200 से ज्यादा का स्कोर बना दिया और आरसीबी के सामने 207 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा दिया.
5. बेंगलुरु की टीम में कई खिलाड़ी चोटिल हैं. इन चोटिल खिलाड़ियों में विराट कोहली भी शामिल है. जिसका असर टीम पर साफ तौर पर दिखाई दिया.
6. कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण टीम का दारोमदार क्रिस गेल के कंधों पर था. लेकिन गेल भी ज्यादा टिक नहीं पाए और 21 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हो गए. अपनी इस पारी में गेल ने तीन आसमानी छक्के लगाए.
7. आशिष नेहरा ने आईपीएल में 100 विकेट पूरे किए.
8. बेंगलुरु की टीम 20 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई और 19.4 ओवर में ही सिमट गई.
9. इस मैच में कुल 17 छक्के लगे. इसमें से 9 छक्के सनराइजर्स हैदराबाद ने लगाए तो वहीं 8 छक्के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लगाए.
10. पहली बार कोई अफगानिस्तान का खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहा है. यह हैदराबाद की तरफ से राशीद खान हैं.
admin

Recent Posts

Happy Birthday: शादी के लिए बेताब थे इरफान खान, इस्लाम छोड़ने को हो गए थे तैयार, जानें कैसे बने एक्टर?

अभिनेता जयपुर से थे, जबकि सुतापा दिल्ली से थीं. कॉलेज के दिनों में वे दोनों…

5 minutes ago

कौशाम्बी में जालसाजों ने परिवार के लिए बिछाया जाल, किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर ठगी लाखों की रकम

यूपी के कौशाम्बी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…

13 minutes ago

सोने से पहले न करें ये काम, वरना आपके जीवन में बढ़ सकती हैं मुसीबतें

वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए…

17 minutes ago

मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव का ऐलान, 5 फरवरी को वोटिंग 8 को आएंगे नतीजे

अयोध्या स्थित मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे…

36 minutes ago

कौन है चाहत पांडे का सीक्रेट बॉयफ्रेंड? केआरके ने किया पर्दाफाश, फोटो हुआ वायरल

चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड गुजराती हैं. उनका नाम मानस आर शाह है. इंस्टाग्राम पर 1…

39 minutes ago