Advertisement
  • होम
  • खेल
  • विजडन में चला विराट जादू, कोहली बने वर्ल्ड के लीडिंग क्रिकेटर

विजडन में चला विराट जादू, कोहली बने वर्ल्ड के लीडिंग क्रिकेटर

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 10 में भले ही शरुआत के मुकाबले नहीं खेलेंगे. लेकिन अब विजडन में उनका जादू चल चुका है. विजडन ने कोहली को 2016 के लिए लीडिंग क्रिकेटर के खिताब से सम्मानित किया है.

Advertisement
  • April 5, 2017 11:39 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 10 में भले ही शरुआत के मुकाबले नहीं खेलेंगे. लेकिन अब विजडन में उनका जादू चल चुका है. विजडन ने कोहली को 2016 के लिए लीडिंग क्रिकेटर के खिताब से सम्मानित किया है.
 
आईपीएल 2017 की शुरुआत होने को है लेकिन उससे पहले ही विराट कोहली को एक और उपलब्धि हासिल हो चुकी है. लीडिंग क्रिकेटर मैगजीन विजडन क्रिकेटर्स अलमैनेक-2017 संस्करण में कोहली को लीडिंग क्रिकेटर के तौर पर चुना गया है. इस हफ्ते प्रकाशित होने वाली विजडन क्रिकेटर्स अलमानैक ने अपने 2017 के संस्करण में फ्रंटपेज पर जगह दी गई है.
 
 
बड़ी पारी
इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए टेस्ट मैच में उन्होंने 235 रनों की पारी खेली थी. कोहली की ये पारी विराट के करियर की सबसे बड़ी पारी थी. इस पारी के दौरान खेले गए रिवर्स स्वीप की एक तस्वीर को ही विजडन ने अपने कवर पेज पर लगाया है.
 
शानदार खेल
साल 2016 में कप्तान कोहली ने कई शानदार पारियां खेली. जिसकी वजह से उन्हें इस खिताब से नवाजा गया है. 2016 में उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में शानदार खेल दिखाते हुए कुल मिलाकर 2595 रन बनाये थे. इनमें कोहली के नाम 7 शतक और 13 अर्धशतक भी शामिल हैं. तीनों फॉरमेट में उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में 4 शतकों की बदौलत 1215 रन, 10 वनडे मुकाबलों में 3 शतक की बदौलत 739 रन और 15 T20 मुकाबलो में उन्होंने 641 रन बनाए थे.
 
वहीं कोहली के अलावा डकेट, मिस्बाह उल हक, रोनाल्ड जोन्स, सीआर वोक्स और यूनिस खान वीजडन के टॉप 5 क्रिकेटर ऑफ द ईयर हैं.

Tags

Advertisement