नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 आज से शुरू होने वाला है. पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा.
आज हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2017 का पहला मुकाबला होगा. पहले मैच में आईपीएल सीजन 2016 की विजेता सनराइजर्स हैदराबाद और रनरअप टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भिडंत होगी. इस बार 47 दिनों तक चलने वाला यह टूर्नामेंट 10 शहरों में खेला जाएगा.
8 टीमें
इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर बैंगलौर, राइजिंग पुणे सुपरजाइन्टस, मुंबई इंडियंस, गुजरात लॉयंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स ये 8 टीमें खिताब के लिए अपनी जी जान लगा देगी. सीजन 10 में फाइनल मुकाबले तक 60 मैच खेले जाएंगे.
14 लीग मुकाबले
आईपीएल 10 में हर टीम 14 लीग मुकाबले खेलेगी. इसमें से 7 मैच हर टीम अपने घरेलू मैदान पर ही खेलेगी. इस सीजन में 2011 के बाद ऐसा पहली बार होगा जब इंदौर को आईपीएल मैचों की मेजबानी का मौका मिला है. 16 मई को आईपीएल का पहला क्वालीफायर मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
21 मई को फाइनल
इसके अलावा 17 मई को खेले जाने वाला एलिमिनेटर और 19 मई को होने वाला दूसरा क्वालीफायर मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं 21 मई को टूर्नामेंट का फाइनल हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा.