नई दिल्ली: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान और तेज गेंदबाद मुशरफे मुर्तजा अब टी-20 मैचों में अपना जलवा बिखेरते नजर नहीं आएंगे. जी हां, बांग्लादेश के क्रिकेट टीम के कप्तान मुशरफे मुर्तजा ने अतंर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.
बताया जा रहा है कि कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाले टी-20 मैच से पहले ही उन्होंने सन्यास की घोषणा कर दी.
ये जानकारी एएनआई न्यूज एजेंसी ने ट्वीट कर दी है. खबर के मुताबिक, कप्तान मुर्तजा का श्रीलंका के खिलाफ ही उनके करियर का आखिर टी-20 मैच होगा.
टी-20 से सन्यास की घोषणा करते हुए मुर्तजा ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज मेरे करियर की आखिरी सीरिज होगी. इसके साथ ही उन्होंने घोषणा के वक्त बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड, परिवार और सभी दोस्तों का धन्यवाद भी किया.
मुर्तजा ने इस मौके पर अपने फैन्स को भी याद किया और कहा कि मैं अपने फैन्स का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे 15 सालों तक सपोर्ट किया.
आपको बता दें कि बांग्लादेशी क्रिकेट टीम के कप्तान मुशरफे मुर्तजा मैदान पर बेहद अग्रेसिव और जुझारु खिलाड़ी दिखते हैं. इन्होंने अपनी कप्तानी में बांग्लादेश को कई मैच और सीरीज जीताए हैं.