टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मिल रहा 2 करोड़ रुपये का वेतन मामूली : रवि शास्त्री

हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के वेतन को दोगुना कर दिया था. वेतन में इस भारी भरकम इजाफे के बाद रवि शास्त्री ने इसे मामूली करार दिया है.

Advertisement
टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मिल रहा 2 करोड़ रुपये का वेतन मामूली : रवि शास्त्री

Admin

  • April 3, 2017 5:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के वेतन को दोगुना कर दिया था. वेतन में इस भारी भरकम इजाफे के बाद रवि शास्त्री ने इसे मामूली करार दिया है.
 
 
बीसीसीआई ने ए, बी और सी वर्ग के खिलाड़ियों की अनुबंधों की राशि दोगुनी कर दी था. इसमें ए वर्ग के खिलाड़ियों का वेतन 2 करोड़, बी वर्ग के खिलाड़ियों का 1 करोड़ और सी वर्ग के खिलाड़ियों का 50 लाख रुपये कर दिया गया था. इस इजाफे के बाद भारत के शीर्ष क्रिकेटर्स की कथित मांग का समर्थन करते हुए पूर्व भारतीय आलराउंडर रवि शास्त्री ने बढ़ाई गई इस रकम को मामूली करार दिया है.
 
दो करोड़ रुपये मामूली
नाखुश शास्त्री ने कहा कि दो करोड़ रुपये मामूली है. विदेशी खिलाड़ियों को इससे ज्यादा पैसे मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि टेस्ट खिलाड़ी का ग्रेड अनुबंध सर्वोच्च होना चाहिए. ए ग्रेड का अनुबंध भारी भरकम होना चाहिए. बता दें कि बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की मैच फीस बढ़ाते हुए टेस्ट मैच 15 लाख रुपये, अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मैच के लिए 6 लाख रुपये और अंतरराष्ट्रीय टी20 के लिए मैच फीस तीन लाख रुपये कर दी है.
 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय खिलाड़ी इस ग्रेड राशि में इस इजाफे से खुश नहीं हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों में उनके समान क्रिकेट खिलाड़ियों को उनका बोर्ड कहीं ज्यादा वेतन का भुगतान कर रहा है.

Tags

Advertisement