नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 की शुरुआत होने को है. इस सीजन में अब इंजरी से उबरकर स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी की धाक जमाने को तैयार हैं.
करीब 5 महीनों की इंजरी के बाद रोहित IPL की पिच के जरिए क्रिकेट में लौट रहे हैं. रोहित की कोशिश ना सिर्फ इस सीजन भी अपनी फ्रेंचाईजी को जीत दिलाने की होगी बल्कि खुद की लय हासिल करते हुए भारतीय क्रिकेट में भी कमबैक करने की होगी. दरअसल, आईपीएल के ठीक बाद ही चैम्पियंस ट्रॉफी सरीखा बड़ा टूर्नामेंट भी होने वाला है. जिसमें रोहित की भूमिका अहम होगी. हालांकि रोहित पहले अपनी लय हासिल करना चाहते हैं.
घबरा गए थे रोहित
इंडिया न्यूज से बातचीत में रोहित ने कहा ‘मैं काफी घबरा गया था, लेकिन उन मुश्किल वक्त में मेरे टीम मैनेजमेंट ने मेरा पूरा साथ दिया और हौसला बढ़ाते रहे.’ बता दें कि रोहित को पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोट लगी थी. हालांकि आईपीएल में वापसी से पहले उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला था, लेकिन वहां उनकी चोट दोबारा से उभर आई. जिस वजह से वो कुछ दिन और क्रिकेट से दूर रहे.
अब आईपीएल 10 में रोहित की वापसी से मुंबई इंडियंस का दम दोगुना हो गया है. आईपीएल में मुंबई इंडियंस को जिताने के अलावा रोहित शर्मा टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी भी अकेले दम पर जीता सकते हैं. रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी की खेली 5 पारियों में 2 अर्धशतक के साथ 177 रन बनाए हैं.