नई दिल्ली: वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के दिग्गज रेसलर अंडरटेकर ने रेसलिंग से सन्यास ले लिया है. रेसलमेनिया के 33वें सीजन में हार का सामना करने के बाद अंडरटेकर ने ये फैसला लिया है.
सोमवार को अंडरटेकर और रोमन रेंस के बीच रेसलमेनिया-33 की खास फाइट हुई. रिंग में दूसरे फाइटर्स को सिर्फ आंख दिखाकर ही डर पैदा कर देने वाले टेकर इस फाइट में रेंस के आगे काफी झूझते दिखाई दिए पड़ा और आखिर में हार के साथ रेसलिंग में अपने करियर को अलविदा कह दिया. अपनी इस फाइट में टेकर, रेंस के मशहूर सुपरमैन पंच के सामने टिक भी नहीं पाए. रेसलमेनिया में ये अंडरटेकर की दूसरी हार थी. इससे पहले अंडरटेकर ब्रॉक लेजनर से भी हार चुके हैं.
रेसलमेनिया में रिकॉर्ड
रेसलमेनिया में अंडरटेकर के रिकॉर्ड की बात की जाए तो टेकर ने रसलमेनिया में 25 मुकाबले खेले. इनमें 23 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद अब टेकर ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही WWE के एक युग का अंत हो गया है. रेसलिंग की दुनिया में अंडरटेकर को ‘डेडमैन’ के नाम से भी जाना जाता है.
रेंस के साथ खेले गए इस मैच में अंडरटेकर रिंग में उठने की कोशिश कर रहे थे लेकिन उनके लिए उठना भी काफी भारी लग रहा था. रिंग से जाते टेकर ने अपनी हैट, ग्लव्स, कोट उतार दिए. जिससे ये साफ भी हो गया कि अब वो इस रिंग में दुबारा कभी नहीं लौटेंगे. WWE की रिंग में उनकी एंट्री का अंदाज भी काफी अलग था. जब अंडरटेकर एंट्री करते तो घंटियों की आवाज बजने लगती और चारों तरफ अंधेरा हो जाता था. उनके फैंस उनके इस अंदाज के काफी कायल थे.