नडाल को हरा फेडरर ने जीता साल का तीसरा खिताब

रोजर फेडरर ने मियामी ओपन का खिताब जीत लिया है. फाइनल में फेडरर ने राफेल नडाल को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराते हुए ये खिताब अपने नाम किया. शानदार फॉर्म में चल रहे स्विस टेनिस स्टार की ये इस साल की तीसरी खिताबी जीत है.

Advertisement
नडाल को हरा फेडरर ने जीता साल का तीसरा खिताब

Admin

  • April 3, 2017 10:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: रोजर फेडरर ने मियामी ओपन का खिताब जीत लिया है. फाइनल में फेडरर ने राफेल नडाल को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराते हुए ये खिताब अपने नाम किया. शानदार फॉर्म में चल रहे स्विस टेनिस स्टार की ये इस साल की तीसरी खिताबी जीत है.
 
इससे पहले फेडरर ऑस्ट्रेलियन ओपन और इंडियन वेल्स टूर्नामेंट जीत चुके हैं. मियामी में जीत दर्ज करने के बाद अब फेडरर ब्रेक पर रहेंगे और फ्रेंच ओपन से दोबारा कोर्ट पर वापसी करेंगे। मियामी ओपन चैम्पियन फेडरर ने कहा, ‘मैं अब 24 साल का नहीं हूं, मेरे शरीर को आराम की जरुरत है. ऐसे में मैं फ्रेंच ओपन छोड़कर क्ले कोर्ट पर कोई टूर्नामेंट नहीं खेलूंगा’ 
 
उधर स्पेनिश टेनिस स्टार नडाल का मियामी ओपन में ये 5वां फाइनल था, लेकिन उन्हें एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा. वो इससे पहले भी 4 बार मियामी ओपन के फाइनल में हार चुके हैं. 
 
2004 के बाद से फेडरर और नडाल के बीच 37 मुकाबले हुए हैं, जिनमें 14 मुकाबले फेडरर ने जीते हैं जबकि 23 पर जीत की मुहर नडाल ने लगाई है. हालांकि, हार्ड कोर्ट पर पलड़ा फेडरर का भारी है, जहां खेले 19 मुकाबलों में से 10 में फेडरर ने जीत दर्ज की है, जबकि 9 में बाजी नडाल के हाथ लगी है.

Tags

Advertisement