रोहतक: रियो ओलंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने वाली पहलवान साक्षी मलिक अंतरराष्ट्रीय पहलवान सत्यव्रत कादियान रविवार को शादी के बंधन में बंध गए.
दोनों की शादी का कार्यक्रम रोहतक के पास बोहर गांव के नांदल भवन में देर रात तक पारंपरिक तरीके से सम्पन्न हुई. शुक्रवार को साक्षी की शादी का मेहंदी समारोह हुआ और शनिवार को भी शादी से जुड़ी कई रस्में हुईं.
अपनी शादी में साक्षी ने लाल कलर का लहंगा पहना था तो वहीं सत्यव्रत ने गोल्डन कलर की शेरवानी पहनी थी. इसके अलावा दुल्हन साक्षी के लिए स्पेशल दिल्ली से सिंड्रैला बग्घी मंगवाया गया था.
रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के दो महीने बाद और पिछले साल अक्टूबर में साक्षी की सगाई सत्यव्रत के साथ हुई थी. आपको बता दें कि साक्षी के पति सत्यव्रत कादियान भी एक इंटरनेशनल कुश्ती खिलाड़ी हैं.
इस शादी में कई खिलाड़ियों समेत वीआईपी मेहमान शादी मे शामिल हुए, वहीं दिन में हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने साक्षी के घर पहुंचकर उन्हें बधाई दी.
साक्षी की शादी के इस मौके पर उनके फैन्स के अलावा कई लोगों ने बधाई दी. बधाई देने वालों में क्रिकेटर विरेन्द्र सहवाग और साइना नेहवाल भी थी.