नई दिल्ली: भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा इस साल की अपनी दूसरी खिताबी जीत के लिए आज मियामी ओपन की कोर्ट पर उतरेंगी. महिलाओं के डबल्स मुकाबले में सानिया ने अपने जोड़ीदार बारबोरा स्ट्राइकोवा के साथ फाइनल में जगह बनाई है.
सानिया और स्ट्राइकोवा का ये दूसरा फाइनल होगा, इससे पहले इस जोड़ी ने सिडनी इंटरनेशनल के फाइनल में जगह बनाई थी, जहां उसे हार का सामना करना पड़ा था. फाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त सानिया और स्ट्राइकोवा का मुकाबला गैब्रियला और यिफान की जोड़ी से होगा. सानिया की नजर इस मुकाबले को जीतते हुए इस साल की अपनी दूसरी खिताबी जीत दर्ज करने पर होगी.
इससे पहले सानिया अमेरिका के मैटेक सैंड्स के साथ मिलकर ब्रिसबेन इंटरनेशनल का खिताब जीत चुकी हैं. सानिया के मुकाबले के अलावा मियामी ओपन में आज एक बड़ा मुकाबला मेंस सिगल्स में भी देखने को मिलेगा. जहां रोजर फेडरर और राफेल नडाल एक बार फिर से आमने सामने होंगे. फेडरर जहां मियामी ओपन का खिताब पहले भी जीत चुके हैं वहीं नडाल 4 बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने के बाद भी नहीं जीत सके.
आपको बता दें कि इससे पहले फेडरर और नडाल इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में भिड़े थे, जहां नडाल को फेडरर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में देखना ये है कि क्या नडाल अपना पहला मियामी ओपन खिताब जीतते हुए फेडरर से ऑस्ट्रेलियन ओपन की हार का बदला ले पाएंगे.