नई दिल्ली : आज का दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास में बेहद खास है. आज ही के दिन 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम ने 28 साल के सूखे को खत्म करते हुए दूसरी बार विश्व कप जीता था. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेले गए इस विश्व कप में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी. फाइनल में कप्तान धोनी ने छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई थी.
बता दें कि इससे पहले भारत ने 1983 में कपिल देव के नेतृत्व में वेस्टइंडीज को हराकर विश्व कप जीता था. उसके बाद 2007 में दूसरी बार टीम इंडिया दूसरी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी. जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ तीसरी बार किसी विश्व कप का फाइनल खेल रही है.
इस फाइनल मैच के बाद ही ऑस्ट्रे्लिया और वेस्टइंडीज के बाद भारतीय टीम तीसरी ऐसी टीम बनी थी, जिसने दो बार से ज्यादा बार विश्व कप जीता हो. वेस्ट इंडीज ने 1975 और 1979 और ऑस्ट्रेलिया ने 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में विश्व कप जीता है. जबकि भारत ने 1983 में पहली बार और 2011 में दूसरी बार विश्वकप जीता था.
धोनी ने दिलाई जीत
एक समय टीम इंडिया 114 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी. ओपनर गौतम गंभीर क्रीज पर थे. धोनी ने युवराज के स्थान पर खुद को प्रमोट किया और धमाकेदार पारी खेल कर भारत को जीत दिलाई, वे मैन ऑफ द मैच रहे.
ओपनर गौतम गंभीर ने 97 रनों की ठोस पारी खेली. धोनी ने 79 गेंदों में 91 रन तो बनाए ही साथ ही बेस्ट फिनिशर की तर्ज पर विजयी सिक्सर मारकर सबके दिलों को जीत लिया.