नई दिल्ली : रियो ओलिम्पिक में इंजरी की वजह से सुर्खियों में आई विनेश फोगट बुल्गारिया दौरे से भारतीय टीम में वापसी कर रही हैं. इसके बाद उन्हें मई में होने वाली एशियन चैम्पियनशिप में भाग लेना है. वहीं जूनियर वर्ग में शानदार प्रदर्शन करने वाली दिव्या काकरान पहली बार सीनियर वर्ग में स्थान बनाने में सफल रही हैं.
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि टीम में चुनी गईं सभी खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं. टीम में अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ दिव्या के रूप में जूनियर से सीनियर में आई खिलाड़ी हैं. मुझे उनसे काफी उम्मीद है क्योंकि उसने कैडेट और जूनियर वर्ग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करके भारत का नाम रोशन किया है.
लखनऊ में आयोजित ट्रायल में चुनी गईं महिला पहलवान इस प्रकार हैं – रितु फोगट (48 किलो), विनेश (55 किलो), मंजू (58 किलो), सरिता (60 किलो), रितु मलिक (63 किलो), दिव्या काकरान (69 किलो)। 53 किलो में सीमा ने शीतल को हराया है लेकिन उन्हें एशियन चैम्पियनशिप की टीम में जगह बनाने के लिए पिंकी को हराना होगा. पिंकी पिछले दिनों अम्बाला में भारत केसरी दंगल के दौरान आंख में इंजरी की वजह से ट्रायल में उपलब्ध नहीं थीं.
यही स्थिति 75 किलो में ज्योति की है. ज्योति ने ट्रायल में अंशू को हराया लेकिन उन्हें एशियन चैम्पियनशिप की टीम में चुने जाने के लिए किरण को हराना होगा. किरण हाथ में इंजरी की वजह से ट्रायल में भाग नहीं ले पाईं. सीमा और ज़्योति के लिए राहत की बात यह है कि इन्हें अगले सप्ताह बुल्गारिया जाने वाले भारतीय दल में बाकी चुने हुए बाकी खिलाड़ियों के साथ जगह मिल गई है.
विनेश कुछ समय पहले तक 48 किलोग्राम वजन में हिस्सा लेती थीं. बीच-बीच में कुछेक मुक़ाबलों में वह 53 किलो में भाग लेती रहीं लेकिन इस बार उन्होंने 55 किलो में ट्रायल दिया. उनके सामने इस वजन की अनुभवी खिलाड़ी ललिता सहरावत थीं लेकिन विनेश ने उन्हें तकनीकी फॉल से हराकर अपनी श्रेष्ठता का लोहा मनवा लिया. वहीं उनकी कज़िन और राष्ट्रीय चैम्पियन रितु फोगट ने विनेश के इस वजन में भाग न लेने का फायदा उठाते हुए निर्मला को हराकर टीम में जगह बना ली.
हालांकि यह मुक़ाबला संघर्षपूर्ण रहा और स्कोर 4-4 से बराबर था लेकिन आखिरी अंक लेने के आधार पर रितु ने बाज़ी मार ली. 58 किलो में राष्ट्रीय चैम्पियन मंजू ने निषा को कड़े संघर्ष में 7-5 से हराकर टीम में जगह बनाई जबकि कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट सरिता ने 60 किलोग्राम वर्ग में मनीषा पर एक और जीत दर्ज करते हुए टीम में जगह बनाई. सरिता ने यह मुक़ाबला 8-0 से जीता. 63 किलो में रितु मलिक ने फोगट परिवार की सबसे छोटी बेटी संगीता को हरा दिया.
फर्क सिर्फ इतना था कि इस बार दोनों के बीच केवल एक अंक का फासला था जबकि कुछ दिन पहले अम्बला में यह अंतर छह अंकों का था. 69 किलो में दिव्या काकरान ने पिंकी को हराकर सीनियर वर्ग में अपनी धमाकेदार एंट्री की. मुजफ्फरनगर की दिव्या एशियन कैडेट में एक स्वर्ण और एक रजत पदक के अलावा एशियन जूनियर में एक कांस्य पदक जीत की हैं.