Advertisement
  • होम
  • खेल
  • सचिन ने शुरू की नई पारी, फैन्स से जुड़ने के लिए लॉन्च किया ये खास ‘ऐप’

सचिन ने शुरू की नई पारी, फैन्स से जुड़ने के लिए लॉन्च किया ये खास ‘ऐप’

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार सचिन क्रिकेट को लेकर नहीं बल्कि अपनी दूसरी पारी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.

Advertisement
  • March 31, 2017 1:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर एक बार फिर से सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार सचिन क्रिकेट को लेकर नहीं बल्कि अपनी दूसरी पारी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.
 
दरअसल तेंदुलकर ने अपने फैन्स से जुड़ने के लिए ‘100 MB’ नाम का मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए सचिन से जुड़ी सारी जानकारी उनके फैन्स को मिल सकेगी. 100 MB  नाम के इस ऐप को गुरूवार को मुबंई में लॉन्च किया.
 
 
इस मौके पर उन्होंने संगीतकार सोनू निगम के साथ एक डुएट गाना भी गाया जिसे इस मोबाइल ऐप में रविवार रात को 10 बजे सुनाया जाएगा.
 
ऐप लॉन्च के मौके पर सचिन ने ये भी बताया कि उनके फैन्स और दोस्त उनसे पूछते थे कि वो दूसरी पारी में क्या करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मैंने 24 साल क्रिकेट को दिए, लेकिन उसके बाद मैंने कई और काम भी किए. मैं हमेशा कुछ अलग करना चाहता था, जिसके लिए मैंने अपनी डिजिटल इनिंग कों शुरू किया है, और इसको लेकर मैं काफी एक्साउइटेड हूं.’ 
 
ये है टीम इंडिया का सीरीज में वापसी करने का मंत्र
 
सचिन ने आगे ये भी कहा कि ये उनकी डिजिटल पारी है इसके जरिए मैं अपने फैन्स के करीब आउंगा. सोनू निगम के साथ गाना गाने पर सचिन ने कहा कि मुझे संगीत का काफी शौक है लेकिन कभी सोचा नहीं था कि गाना भी गाउंगा.

Tags

Advertisement