रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर को दूसरा झटका, आईपीएल से बाहर हुआ टीम इंडिया का यह खिलाड़ी
रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर को दूसरा झटका, आईपीएल से बाहर हुआ टीम इंडिया का यह खिलाड़ी
बंगलोरु. आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर को तगड़ा झटका लग गया है. उसका एक दिग्गज खिलाड़ी चोट के चलते टीम से बाहर हो गया. इसके बाद से बंगलोर की बैटिंग काफी कमजोर हो जाएगी.
March 31, 2017 10:28 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बंगलोरु. आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर को तगड़ा झटका लग गया है. उसका एक दिग्गज खिलाड़ी चोट के चलते टीम से बाहर हो गया. इसके बाद से बंगलोर की बैटिंग काफी कमजोर हो जाएगी.
दरअसल इस खिलाड़ी का नाम है केएल राहुल. आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले राहुल को कंधे में चोट लग गई है. कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने इस सीरीज में भारत के लिए काफी रन बनाए हैं.
राहुल ने आईपीएल टूर्नामेंट से हटने की पुष्टि क्रिकेटनेक्स्ट से की है. उन्होंने कहा ‘ हां, मैं बाहर हो गया हैं लेकिन आपको पूरी जानकारी के लिए बंगलोर की टीम के आधिकारिक बयान का इंतजार करना होगा’.
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक राहुल जल्द ही इलाज के लिए लंदन जाने वाले हैं. इससे पहले वह इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में भी चोटिल हो चुके हैं. उनकी इस चोट का असर आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच भी दिख रहा था.
आपको बता दें कि राहुल से पहले विराट कोहली भी ऐलान कर चुके हैं कि शुरू के कुछ मैच वह बंगलोर के लिए नहीं खेल पाएंगे क्योंकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज में वह भी चोटिल हो चुके हैं.
विराट ने तो धर्मशाला में हुआ आखिरी टेस्ट मैच भी नहीं खेल पाए थे. उस मैच में अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी और शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत ने आस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया था. भारत ने यह सीरीज 2-1 से जीत ली थी.
विराट और राहुल के न खेलने से रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर की बैंटिंग पर निश्चित तौर पर असर पड़ेगा. बंगलोर का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से साथ 5 अप्रैल को है.