Advertisement
  • होम
  • खेल
  • 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वालों में शामिल हुए मिसबाह उल हक

6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने वालों में शामिल हुए मिसबाह उल हक

नई दिल्ली : पाकिस्तानी क्रिकेटर और टेस्ट कप्तान मिसबाह उल हक कुछ ऐसे गिने चुने लोगों की लिस्ट में शामिल हो गए है, जिन्होंने किसी भी प्रकार की क्रिकेट में 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाए हैं. मिसबाह उल हक ने ये कारनामा हॉन्ग-कॉन्ग टी20 ब्लिट्स टूर्नमेंट में किया. खबरों के अनुसार अपनी टीम […]

Advertisement
  • March 30, 2017 8:31 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : पाकिस्तानी क्रिकेटर और टेस्ट कप्तान मिसबाह उल हक कुछ ऐसे गिने चुने लोगों की लिस्ट में शामिल हो गए है, जिन्होंने किसी भी प्रकार की क्रिकेट में 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाए हैं. मिसबाह उल हक ने ये कारनामा हॉन्ग-कॉन्ग टी20 ब्लिट्स टूर्नमेंट में किया. खबरों के अनुसार अपनी टीम हॉन्ग-कॉन्ग आइलैंड के लिए मिसबाह ने दो ओवरों में ये 6 छक्के लगाए. 
 
बता दें कि मिसबाह से पहले भी 5 बार ये कारनामा हो चुका है. इस सूची में दो भारतीय बल्लेबाज रवि शास्त्री और युवराज सिंह भी शामिल है. जबकि युवराज सिंह और हर्शल गिब्स ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इस कारनामे को अंजाम दिया है. साथ ही युवराज सिंह के बाद मिसबाह ऐसे दूसरे बल्लेबाज है, जिन्होंने तेज गेंदबाज को 6 छक्के मारे हैं.
 

गैरी सोबर्स
बता दें कि सबसे पहले वेस्टइंडीज के बल्लेबाज गैरी सोबर्स ने 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया. सोबर्स ने 1968 में नाटिंघमशायर के लिए खेलते हुए स्पिन गेंदबाज मैलकम नैश की 6 गेंदों पर 6 लगातार छक्के जड़ दिए. 
 
रवि शास्त्री
सोबर्स के बाद भारतीय बल्लेबाज रवि शास्त्री दुनिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने 6 लगातार गेंदों में 6 छक्के लगाए. शास्त्री ने 1984 में रणजी ट्रॉफी मैच में बड़ौदा के स्पिनर तिलक राज की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे.  
 
हर्शल गिब्स 
साउथ अफ्रीका के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हर्शल गिब्स अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 6 लगातार छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने. इससे पहले गैरी सोबर्स और रवि शास्त्री ने घरेलू मैचों में ये कारनामा किया था. गिब्स ने 2007 विश्व कप में नीदरलैंड के गेंदबाज वान बुगें की एक ओवर की सभी गेंदों पर छक्के जड़े.
 
युवराज सिंह
भारत के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह ने पहले टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ ये कारनामा किया. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 6 लगातार छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. युवराज ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज को 6 लगातार छक्के जड़ कर ये मुकाम हासिल किया.
 
एलेक्स हेल्स
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने नाटिंघमशायर के लिए खेलते हुए वारविकशायर के खिलाफ एक ओवर की बजाय दो ओवरों में किया. हेल्स ने पारी के 11वें ओवर की चौथी, पांचवी और छठी गेंद पर तीन लगातार छक्के लगाए. इसके बाद अगले ओवर की दूसरी गेंद पर जब उन्हे स्ट्राइक मिली तो उन्होने तीन लगातार छक्के और लगाए. इस तरह उन्होने दो ओवरों में लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का कारनामा अंजाम दिया.

Tags

Advertisement