Advertisement
  • होम
  • खेल
  • बेंगलुरु टेस्ट में जब पकड़ी गई कंगारुओं की चोरी

बेंगलुरु टेस्ट में जब पकड़ी गई कंगारुओं की चोरी

नई दिल्ली : कहते हैं ना कि चोरी छिपाए नहीं छिपती. ऐसा ही इस सीरीज में कंगारुओं के साथ भी हुआ. बेंगलुरु टेस्ट में कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ की डीआरएस पर ये चीटिंग पकड़ी गई और इसके पकड़े जाने के बाद जो सच सामने आया है वो हैरान करने वाला है.    ऐसे आंकड़े सामने […]

Advertisement
  • March 29, 2017 5:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : कहते हैं ना कि चोरी छिपाए नहीं छिपती. ऐसा ही इस सीरीज में कंगारुओं के साथ भी हुआ. बेंगलुरु टेस्ट में कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ की डीआरएस पर ये चीटिंग पकड़ी गई और इसके पकड़े जाने के बाद जो सच सामने आया है वो हैरान करने वाला है. 
 
ऐसे आंकड़े सामने आए हैं जो आपको ये सोचने पर मजबूर कर देंगे कि विराट के गुस्से की पीछे सिर्फ सच था. रिव्यूगेट विवाद के बाद ऑस्ट्रेलिया ने कुल 12 डीआरएस लिए लेकिन सफलता उसे सिर्फ 1 में ही मिली और उसका सक्सेस रेट 8 फीसदी का रहा जबकि इस विवाद से पहले ऑस्ट्रेलिया का सक्सेस रेट 44 फीसदी का था. उसने कुल 16 डीआरएस लिए जिसमें 7 में सफल रहे. 
 
रिव्यूगेट विवाद से पहले भारत के 14 डीआरएस में से केवल 2 ही सफल रहे थे जबकि इस विवाद के बाद उसके 5 में से 4 डीआरएस सफल हुए. इसका मतलब विवाद के पहले डीआरएस की सफलता का रेशियों जो सिर्फ 14 फीसदी था वो विवाद के सामने आने के बाद बढ़कर 44 फीसदी का हो गया. कंगारुओं की इस काली करतूत के पकड़े जाने के बाद टीम इंडिया को डीआरएस का कितना फायदा पहुंचा ये जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘रनयुद्ध’. वीडियो में देखें पूरा शो. 
 

Tags

Advertisement