नई दिल्ली : इंडियन टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने ट्विटर पर आधार डिटेल लीक होने की वजह से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से कई तीखे सवाल किए. साक्षी ने ट्वीट करते हुए पूछा कि क्या कोई प्राइवेसी बची है या नहीं ?
आधार के प्रमोशन के लिए रविशंकर प्रसाद ने आधार कार्ड बनवाते हुए धोनी की एक फोटो ट्विटर पर डाली थी और लिखा था ‘महान क्रिकेटर धोनी का डिजिटल लुक’. इस ट्वीट के रिप्लाई में साक्षी धोनी ने रविशंकर से सवाल किया, ‘कोई प्राइवेसी बची है या नहीं ? आधार कार्ड की जानकारी आवेदन के साथ शेयर करके उसे पब्लिक प्रॉपर्टी बना दिया गया.’
जिसके बाद रविशंकर ने ट्वीट कर साक्षी को जवाब दिया कि यह कोई पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं है, क्या ये ट्वीट किसी तरह की जानकारी लीक करता है ?
इसके जवाब में साक्षी ने ट्वीट कर कहा, ‘सर जिस फॉर्म में जानकारियां भरी गई थी वह लीक हो गया है.’ इसके साथ ही साक्षी ने दूसरा ट्वीट करते हुए एक तस्वीर शेयर की और बताया, ‘मैं इस ट्वीट के बारे में बात कर रही हूं, @CSCegov_ हैंडल से आवेदन की फोटो शेयर की गई थी.’
साक्षी के इस ट्वीट के बाद इसे डिलीट कर दिया गया. रविशंकर ने @CSCegov_ से हुई गलती को स्वीकार करते हुए साक्षी को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इस बात को मेरे ध्यान में लाने के लिए धन्यवाद, पर्सनल इन्फॉर्मेशन शेयर करना गैरकानूनी है. इस मामले पर गंभीर कदम उठाए जाएंगे.’
रविशंकर के रिप्लाई के बाद साक्षी ने ट्वीट कर कहा, ‘धन्यवाद सर, आपके इस एक्शन की मैं सराहना करती हूं.’
क्या है मामला ?
बता दें कि @CSCegov_ हैंडल से धोनी के आधार आवेदन की एक फोटो शेयर कर दी गई थी, जिसे लेकर साक्षी काफी नाराज हुई थीं और रविशंकर को ट्वीट कर तीखे सवाल किए थे.