IndvsAus: टीम इंडिया पर पैसों की बरसात, सीरीज जीतने पर BCCI देगी नकद पुरस्कार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया पर जमकर पैसों की बरसात की है.

Advertisement
IndvsAus: टीम इंडिया पर पैसों की बरसात, सीरीज जीतने पर BCCI देगी नकद पुरस्कार

Admin

  • March 28, 2017 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया पर जमकर पैसों की बरसात की है.
 
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने पर नकद पुरस्कार का ऐलान किया है. इसके साथ ही बीसीसीआई ने टीम इंडिया को सीरीज जीतने और नंबर 1 के पायदान पर बने रहने पर बधाई भी दी है. इस सीरीज के साथ ही इस सत्र 2016-17 में भारत अपने घर में सीरीज जीतने के मामले में लगातार अजेय रहा है.
 
ये हैं पुरस्कार
इस टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद बीसीसीआई ने भारतीय टेस्ट टीम के सदस्यों के लिए 50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार का ऐलान किया है. इसके अलावा टीम इंडिया के मुख्य कोच के लिए 25 लाख रुपये और टीम के स्पोर्टिंग स्टाफ के लिए 15 लाख रुपये का नकद पुस्कार दिया जाएगा. इस पुरस्कार को समानुपातिक आधार पर दिया जाएगा.
 
 
बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को चौथे और आखिरी धर्मशाला टेस्ट में 8 विकेटों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज को अपने नाम किया है.

Tags

Advertisement