Advertisement
  • होम
  • खेल
  • RCB को लगा ‘विराट’ झटका, IPL10 के शुरुआती मुकाबले नहीं खेलेंगे कोहली !

RCB को लगा ‘विराट’ झटका, IPL10 के शुरुआती मुकाबले नहीं खेलेंगे कोहली !

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. आईपीएल शुरू होने से पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को विराट कोहली के रूप में बड़ा झटका लग गया है. कोहली इस सीजन में शुरू के कुछ मुकाबले नहीं खेल पाएंगे.

Advertisement
  • March 28, 2017 11:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. आईपीएल शुरू होने से पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को विराट कोहली के रूप में बड़ा झटका लग गया है. कोहली इस सीजन में शुरू के कुछ मुकाबले नहीं खेल पाएंगे.
 
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली 5 अप्रैल से शुरू होने जा रहे आईपीएल सीजन 10 के शुरुआती मैचों में नहीं खेल सकेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई टेस्ट सीरीज जीतने के बाद कोहली ने कुछ ऐसे ही संकेत दिए हैं. पोस्ट मैच सेरेमनी में विराट ने कहा कि वो फिलहाल 100 फीसदी फिट नहीं हैं और अभी उन्हें फिट होने में कुछ हफ्ते लगेंगे.
 
 
लगी थी चोट
बता दें कि विराट को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में खेले तीसरे टेस्ट में फील्डिंग के दौरान कंधे पर चोट लग गई थी. जिसकी वजह से कप्तान कोहली धर्मशाला में खेले गए आखिरी टेस्ट से भी बाहर रहे थे. धर्मशाला टेस्ट में विराट की जगह टीम इंडिया की कप्तानी अजिंक्य रहाणे ने की थी. 
 
आईपीएल में पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच पिछले सीजन की चैम्पियन हैदराबाद सनराइजर्स से खेला जाएगा.

Tags

Advertisement