टीम इंडिया की जीत पर सचिन खुशी से बोले- इंडिया..इंडिया…इंडिया

मुंबई. भारत के सबसे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर जब मैदान में उतरते तो लोग सचिन…सचिन….सचिन….चिल्लाते थे, आज जब टीम इंडिया ने धर्मशाला में आस्ट्रेलिया को पटखनी को देकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया तो मास्टर ब्लास्टर खुशी से झूम उठे. Indiaaa Indiaaa Indiaaa Indiaa  #IndVAus pic.twitter.com/legRgX9JSk — sachin tendulkar (@sachin_rt) March 28, 2017   उन्होंने […]

Advertisement
टीम इंडिया की जीत पर सचिन खुशी से बोले- इंडिया..इंडिया…इंडिया

Admin

  • March 28, 2017 9:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. भारत के सबसे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर जब मैदान में उतरते तो लोग सचिन…सचिन….सचिन….चिल्लाते थे, आज जब टीम इंडिया ने धर्मशाला में आस्ट्रेलिया को पटखनी को देकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया तो मास्टर ब्लास्टर खुशी से झूम उठे.
 
उन्होंने ट्वीट पर लिखा इंडिया….इंडिया…इंडिया…. उनके इस ट्वीट को जिसने भी पढ़ा सबको सचिन..सचिन की याद आ गई. आपको बता दें कि इसी सीरीज का पहला मैच जब आस्ट्रेलिया ने भारत को 333 रनों से हरा दिया था तो सचिन ने विराट कोहली और उनकी टीम का हौसला बढ़ाया था.
सचिन ने उस समय कहा कि उन्हे विश्वास है कि विराट और उनकी टीम मजबूती के साथ वापसी करेगी. उन्होंने कहा कि हार तो खेल का हिस्सा है.लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि एक हार से पूरी सीरीज ही हाथ से निकल गई है.
सचिन ने टीम इंडिया का हौसला बढ़ाते हुए कहा ‘आस्ट्रेलिया को पता है कि हम वापसी करेंगे. हमने उनको पहले भी कई बार हराया है. हमें भी पता है कि वह तगड़ी चुनौती देंगे. यही चीजें ही तो खेल को रुचिकर बनाती हैं.
गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर आस्ट्रेलिया की टीम के  लिए उस समय सरदर्द बन गए थे जब इससे पूरी दुनिया की टीमें घबराती थीं. सचिन ने अपने पूरे करियर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ ही सबसे ज्यादा शतक मारे हैं.
कंगारुओं की तेज और स्पिन गेंदबाजी को सचिन ने हमेशा चुनौती समझा और उनके खिलाफ जमकर खेला. महान स्पिनर शेन वार्न ने तो एक बार कहा था कि सचिन उन्हें सपने में आते हैं. 

Tags

Advertisement