मुंबई: क्रिकेट के ‘भगवान’ सचिन तेंदुलकर ने गुड़ी पड़वा के शुभ अवसर पूरे भारतवासियों को शुभकामनाएं देते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सचिन अपनी पत्नी के साथ मिलकर गुड़ी पड़वा की पूजा कर रहे हैं. सचिन ने यह वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है कि सभी को गुढ़ी पाड़वा की ढेर सारी शुभकामनाएं.
बता दें कि हिन्दू नववर्ष का आरंभ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि के दिन होता है. इसदिन से ही चैत्र नवरात्र का आरंभ होता है और लोग माता से स्वस्थ और सुखमय वर्ष की कामना करते हैं वहीं महाराष्ट्र में इस दिन गुढ़ी पाडवा का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने घरों की विशेष साफ सफाई करते हैं और अपने घर के आगे रंगोली बनाते हैं. आम के पल्लव से बंदनवार बनाकर घरों को सजाने की भी इस पर्व की परंपरा रही है.
घर-घर में इस दिन पूरन पोली नाम की एक खास पकवान बनती है. यह एक प्रकार की मीठी रोटी होती है जिसे गुड़, नीम, नमक और इमली मिलाकर तैयार किया जाता है. लेकिन इस पर्व में सबसे खास होती गुड़ी इसीलिए इसे गुढ़ी पाडवा कहते हैं. गुड़ी को विजय का प्रतीक माना जाता है. घर के बाहर सुख-समृद्धि की कामना से महिलाएं गुड़ी लगाती हैं.
गुढ़ी पड़वा को लेकर दो तरह की कथाएं मिलती हैं. एक कथा के अनुसार शालिवाहन नामक एक कुम्हार ने मिट्टी के सैनिकों में जान फूंककर शत्रु सेना पर विजय प्राप्त किया था और इसी तिथि से शक् संवत् आरंभ हुआ.
इस पर्व को लेकर महराष्ट्र के लोगों में बहुत ही उत्साह और उल्लास देखने को मिलता है. बाजार भी इस मौके का पूरा लाभ उठाता है और दुकानों में एक से बढ़कर एक आकर्षक गुड़ी तैयार मिलते हैं. बहुत से लोग परंपरागत तरीके से एक डंडे में मिट्टी या तांबे का लोटा लगाकर उसे वस्त्रों से सजाते हैं और उसमें आम के पल्लव लगाकर खुद गुड़ी का निर्माण करते हैं. गुड़ी की पूजा करने के साथ ही घर की सुख-शांति के लिए लोग ईश्वर से प्रार्थना करते हैं.