धर्मशाला. गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी सीरीज 2-1 से जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की स्लेजिंग पर तगड़ा जवाब देते हुए कहा है कि कोई हमें छेड़ता है तो हम उसको उसी अंदाज में जवाब देते हैं.
धर्मशाला में मैच खत्म होने के बाद मीडिया से बातचीत में विराट ने कहा ‘ हमें कोई छेड़ता है तो हम उसका वैसा ही जवाब देते हैं. सभी लोग इसको पचा नहीं पाते हैं. लेकिन हम जवाब अच्छे से देते हैं.
आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की ओर से मैच के दौरान की गई हरकतों और बयानबाजी से नाराज कोहली यहीं नहीं रुके और कहा कि कुछ लोगो दुनिया में किसी कोने में बैठ गए कर कुछ मसाला बनाना चाहते हैं.
लेकिन वह खुद ऐसे हालात का सामना नहीं कर पाते हैं. ऐसे लोगों के लिए सबसे आसान तरीका है ब्लॉग लिखना या फिर माइक में आकर कुछ भी बोल देना’. जाहिर है उनके निशाने पर आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और वहां की मीडिया पर था.
चोट की वजह से धर्मशाला का टेस्ट मैच न खेल पाने वाले विराट ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने इस मैच में टीम की अच्छी तरह से अगुवाई की है. उनको मैदान से बाहर देखना अच्छा लग रहा था.
विराट ने कहा कि यह अब तक की सबसे अच्छी सीरीज थी. नंबर 7 से नंबर वन की टीम बन जाना एक बड़ी उपलब्धि है और कप्तान के तौर पर गर्व है.
टीम इंडिया के कप्तान ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज भी अच्छी थी लेकिन कंगारुओं ने जिस तरह से टक्कर दी है वह अकल्पनीय था लेकिन अब हमारी टीम को भी ऐसे ही जवाब देने की आदत पड़ गई है.
आपको बता दें कि चार मैचों की सीरीज जीतकर भारत ने गावस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी जीत ली है. पुणे में पहला टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया ने बंगलोर में कंगारूओं को पटखनी दी थी इसके बाद रांची का टेस्ट ड्रॉ हो गया था और फिर धर्मशाला में टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा कर लिया.