धर्मशाला: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 19 रन बना लिए हैं. भारत को अब इस टेस्ट मैच और सीरीज को जीतने के लिए 87 रनों की दरकार और है. लेकिन सीरीज के आखिरी पड़ाव में भी विवाद खत्म होने के नाम नहीं ले रहे हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गवासकर ट्रॉफी DRS मुद्दे के बाद से ही विवादों में बनी हुई है. दोनों टीमों के बीच मैच के अलावा जुबानी जंग भी जारी है. अब धर्मशाला टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को कथित तौर पर भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय को गाली देते देखा गया है.
धर्मशाला टेस्ट मैच के तीसरे दिन के अंतिम सेशन में स्टीव स्मिथ का एक विडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है जैसे स्टीव स्मिथ विजय को गाली दे रहे हों.
आउट होकर ड्रेसिंग रूम में बैठे स्टीव स्मिथ हेजलवुड के खिलाफ भारतीय फिल्डर्स की अपील पर विजय को गाली दे रहे थे. उस दौरान की है जब ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का 54वां ओवर फेंका जा रहा था. इस ओवर में अश्विन की एक गेंद पर जोश हेजलवुड का कैच गली में खड़े मुरली विजय की ओर गया. इस कैच को विजय ने लपक लिया और जश्न मनाना शुरू कर दिया.
हालांकि अंपायर ने इस कैच को पुख्ता करने के लिए तीसरे अंपायर की मदद ली. जिसके बाद यह डिसिजन हेजलवुड के पक्ष में चला गया.