Advertisement
  • होम
  • खेल
  • कोलकाता में होगा अंडर-17 फुटबॉल वर्ल्ड कप का फाइनल

कोलकाता में होगा अंडर-17 फुटबॉल वर्ल्ड कप का फाइनल

भारत में होने वाले अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेला जाएगा. फुटबॉल की विश्व नियामक संस्था फीफा ने सोमवार को इस बात की पुष्टि भी कर दी.

Advertisement
  • March 27, 2017 3:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारत में होने वाले अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में खेला जाएगा. फुटबॉल की विश्व नियामक संस्था फीफा ने सोमवार को इस बात की पुष्टि भी कर दी.
 
भारत में पहली बार अंडर-17 विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है. इस साल 6 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. जिसका फाइनल मुकाबला 28 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले गुवाहाटी और नवी मुंबई में खेले जाएंगे.
 
 
6 शहरों का दौरा
पिछले एक सप्ताह से फीफा की टीम टूर्नामेंट के लिए चुने गए 6 शहरों का दौरा कर रही थी. जिसके बाद ये फैसला लिया गया है. इसके साथ ही फीफा ने टूर्नामेंट का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है. वहीं फीफा ने अंडर-17 विश्व कप के लिए आदर्श वाक्य ‘फुटबाल टेक्स ओवर’ का भी ऐलान किया है.
 
फीफा के इवेंट प्रमुख जेमी यार्जा ने कहा कि कोलाकाता का स्टेडियम उन स्टेडियमों में से है, जिसमें काफी सुधार हुआ है. यह भारत के सबसे बेहतरीन स्टेडियमों में से एक बनने की ओर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टूर्नामेंट में दुनिया भर से कुल 24 टीमें हिस्सा लेंगी.

Tags

Advertisement