धर्मशाला : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही सीरीज का चौथा टेस्ट हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 300 रनों के जबाव में भारतीय पारी 332 रनों पर सिमट गई है. इस प्रकार भारत को ऑस्ट्रेलिया पर 32 रनों की छोटी सी बढ़त मिली. लेकिन दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को शुरुआत में ही तीन झटके लग गए हैं. ओपनर वॉर्नर, रैनशॉ और स्टीव स्मिथ आउट होकर लौट चुके हैं. सामाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 92 रन हैं. अभी मैक्सवैल (37) और वेड (00) रन पर खेल रहे हैं.
दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी में 91 ओवर खेलकर सिर्फ 248 रन बनाए. लेकिन अच्छी बात यह रही कि मेजबान टीम मेहमानों की तरह ऑलआउट नहीं हुई और उसके चार विकेट बाकी हैं. वह ऑस्ट्रेलिया से 52 रन पीछे है. आज का खेल मैच के परिणाम के लिहाज से अहम रहेगा. देखने वाली बात होगी कि टीम इंडिया बढ़त बना पाती है या नहीं.
पैट कमिन्स की गेंद पर मैट रेनशॉ ने साहा का कैच फर्स्ट स्लिप पर छोड़ा. हालांकि कैच थोड़ा मुश्किल था. इसके बाद रेनशॉ ने ऋद्धिमान साहा का आसान-सा कैच भी टपका दिया. साहा उस समय 9 रन पर खेल रहे थे. टीम इंडिया को थोड़े लक फैक्टर की भी जरूरत होगी. वैसे दूसरे दिन उसे भाग्य का भरपूर साथ मिला. भले ही वह उसे भुना नहीं पाई. नैथन लियोन ने 4 विकेट, तो जॉश हेजलवुड और पैट कमिन्स ने एक-एक विकेट लिया है.