Advertisement
  • होम
  • खेल
  • सीएम शिवराज चाहें तो चीयरलीडर्स को हटाकर IPL में बजा सकते हैं रामधुन: दिग्विजय सिंह

सीएम शिवराज चाहें तो चीयरलीडर्स को हटाकर IPL में बजा सकते हैं रामधुन: दिग्विजय सिंह

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 की शुरुआत 5 अप्रैल से होने जा रही है. इस सीजन में आईपीएल के तीन मैच मध्यप्रदेश में खेले जाने है.

Advertisement
  • March 26, 2017 1:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 की शुरुआत 5 अप्रैल से होने जा रही है. इस सीजन में आईपीएल के तीन मैच मध्यप्रदेश में खेले जाने है. जिसको लेकर कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए कहा कि वे चाहें तो आईपीएल मैचों में रामधुन बजा सकते हैं. 
 
 
दिग्विजय सिंह का कहना है कि शिवराज सिंह मध्यप्रदेश में होने वाले 3 आईपीएल मैचों को मनोरंजन कर से मुक्त करने के पक्ष में नहीं है. इसके साथ ही वो चीयरलीडर्स के भी खिलाफ हैं. इसको लेकर उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि चीयरलीडर्स को बाहर करके चौके और छक्के लगने के साथ ही विकेट गिरने पर रामधुन बजानी चाहिए.
 
दिग्विजय का कहना है कि आईपीएल प्रदेश के लिए बड़ा मौका है और इससे एंटरटेनमेंट टैक्स से मुक्त कर देना चाहिए. इस आईपीएल में इंदौर के होलकर स्टेडियम में 8, 10 और 20 अप्रैल को मैच खेले जाने हैं. होलकर स्टेडियम किंग्स इलेवन पंजाब का दूसरा होमग्राउंड है.
 
 
आईपीएल 10 में पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच में खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 21 मई को खेला जाना है.

Tags

Advertisement