Advertisement
  • होम
  • खेल
  • चेतेश्वर पुजारा ने बनाया नया रिकॉर्ड, दिग्गज भी नहीं कर पाए ऐसा कारनामा

चेतेश्वर पुजारा ने बनाया नया रिकॉर्ड, दिग्गज भी नहीं कर पाए ऐसा कारनामा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 248 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से 52 रनों से पीछे है. वहीं दूसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Advertisement
  • March 26, 2017 12:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
धर्मशाला: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 248 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से 52 रनों से पीछे है. वहीं दूसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
 
 
दूसरे दिन पुजारा ने टीम के स्कोर में 57 रनों का योगदान दिया. इसके साथ ही पुजारा एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस रिकॉर्ड के साथ ही उन्होंने राहुल द्रविड, वीवीएस लक्ष्मण सरीखे दिग्गज बल्लेबाजों को भी पीछे छोड़ दिया है.
 
धर्मशाला के मैदान में चार टेस्ट मैचों के आखिरी टेस्ट मैच में पुजारा ने 57 रनों की पारी खेलकर अब तक एक सीजन में 1312 रन बना चुके हैं. इसके साथ ही पुजारा ने गौतम गंभीर के सत्र 2008/09 के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. गंभीर ने एक सत्र में भारत के लिए सबसे ज्यादा 1269 रन बनाए थे. इसके अलावा एक सीजन में सबसे ज्यादा गेंदे खेलने के मामले में भी पुजारा आगे निकल चुके हैं. इस मामले में गंभीर की 2612 गेंदो को पीछे छोड़ दिया है.
 
 
वहीं एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के वर्ल्ड रिकॉर्ड के मामले में पुजारा दुनिया में दूसरे नंबर पर काबिज हैं. यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पॉन्टिंग के नाम दर्ज है जिन्होंने 2005-06 में 23 पारियों में 1483 रन बनाए थे. बता दें कि इस सीजन में पुजारा ने 4 शतक जड़े हैं.

Tags

Advertisement