धर्मशाला: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 248 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से 52 रनों से पीछे है.
धर्मशाला के मैदान पर आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और 21 रनों के स्कोर पर ही पहला झटका लग गया. मुरली विजय (11) हेजलवुड की गेंद पर वैड को कैच थमा बैठे. इसके बाद लोकेश राहुल और चेतेश्वर पुजारा ने टीम के स्कोर बोर्ड को संभाला.
100 का आंकड़ा
टीम इंडिया ने अभी 100 रनों का आंकड़ा पार ही किया था कि 108 रनों के स्कोर भारतीय टीम को दूसरा झटका भी लग गया. लोकेश राहुल 60 रनों की पारी खेल कर चलते बने. अर्धशतकिय पारी खेलने के बाद चेतेश्वर पुजारा के रूप में भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा. पुजारा ने 57 रनों की पारी खेली.
अभी टीम इन झटकों से उभर भी नहीं पाई थी रि 167 रनों के स्कोर पर टीम को चौथा झटका भी लग गया. करुण नायर महज 5 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. धीरे-धीरे स्कोर बोर्ड आगे बढ़ते हुए टीम ने 200 रनों का स्कोर भी पार कर लिया.
आधी टीम पैवेलियन
216 रनों के स्कोर पर टीम इंडिया को पांचवा झटका भी लग गया. अर्धशतक के करीब पहुंच रहे अजिंक्या रहाणे 46 रन बनाकर लियॉन का शिकार बन बैठे और स्टिव स्मिथ के हाथों कैच आउट हो गए. जल्द ही आर अश्विन भी छठे विकेट के रूप में पैवेलियन लौट गए. 221 रनों के स्कोर पर लियॉन ने अश्विन (30) को एलबीडब्ल्यू आउट किया.
फिलहाल क्रीज पर रिद्धिमान साहा (10) और रवींद्र जडेजा (16) बने हुए हैं. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा लोकेश राहुल ने 60 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से लियॉन ने 4 विकेट, हैजलवुड और कमिंस ने 1-1 विकेट लिया.