Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रोजर फेडरर ने मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में बनाई जगह

रोजर फेडरर ने मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में बनाई जगह

स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली है. पहले राउंड में फेडरर ने 19 साल के उभरते अमेरिकन खिलाड़ी फ्रांसेस टॉयफॉय को 7-6 (2), 6-3 से हराया.

Advertisement
  • March 26, 2017 8:39 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: स्विस टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली है. पहले राउंड में फेडरर ने 19 साल के उभरते अमेरिकन खिलाड़ी फ्रांसेस टॉयफॉय को 7-6 (2), 6-3 से हराया.
 
 
101वीं रैंक टॉयफॉय के खिलाफ फेडरर को पहला सेट जीतने के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन दूसरा सेट उन्होंने आसानी से जीता और मुकाबले को अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले के जरिए फेडरर ने दो साल बाद मियामी ओपन की कोर्ट पर वापसी की थी. वहीं अमेरिकन टिनेजर टॉयफ़ॉय के लिए ये पहला मौका था जब उन्होंने टॉप टेन में शामिल किसी प्रतिद्वन्दी का सामना टेनिस कोर्ट पर किया था.
 
 
इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने के बाद से ही फेडरर शानदार फॉर्म में हैं. पिछले हफ्ते ही उन्होंने इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब भी जीता था और अब उनकी नजर 2005 और 2006 के बाद तीसरी बार मियामी ओपन का खिताब जीतने पर है.फेडरर के अलावा यूएस ओपन चैम्पियन स्टेन वावरिंका ने भी मियामी ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. 
 
पहले दौर में वावरिंका ने अर्जेन्टीना के होरासियो जेबालॉस को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया. मौजूदा वर्ल्ड नंबर वन एंडी मरे और वर्ल्ड नंबर दो नोवाक जोकोविक की गैर-मौजूदगी में वावरिंका को मियामी ओपन में नंबर वन सीड मिली है. वावरिंका को इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में फेडरर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

Tags

Advertisement