धर्मशाला : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में गावस्कर-बॉर्डर सीरीज का चौथा और आखिरी निर्णायक टेस्ट मैच खेला जा रहा है. आज खेल के दूसरे दिन भारतीय टीम को शुरुआती झटका लग गया है. भारतीय ओपनर मुरली विजय (11) हेजवुड के शिकार बने हैं. टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिये हैं.
धर्मशाला मच के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 300 रन बनाकर सिमट गई थी. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक जड़ था, उनके अलावा विकेटकीपर वेड ने अर्धशतक लगाया. इनके अलावा कोई और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका.
वहीं भारत की ओर से पहला मैच खेल रहे कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने कंगारुओं के चार विकेट अपने नाम किए. कुलदीप के अलावा उमेश यादव ने दो और भुवी, जडेजा, अश्विन ने एक-एक विकेट लिया.
बता दें कि सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं, ऑस्ट्रे्लिया ने सीरीज का पहला मैच जीता था वहीं भारत ने दूसरे टेस्ट में कंगारुओं को हराया था. जबकि सीरीज की तीसरा टेस्ट ड्रा हुआ था. अब अंतिम मैच में जो भी टीम बाजी मारेगी, सीरीज उसके नाम हो जाएगी.