Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IndvsAus: धारदार गेंदबाजी के आगे आस्ट्रेलिया ढ़ेर, पहली पारी में बनाए 300 रन

IndvsAus: धारदार गेंदबाजी के आगे आस्ट्रेलिया ढ़ेर, पहली पारी में बनाए 300 रन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच में पहले दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पहले दिन ही कंगारुओं को 300 रनों पर समेट कर रख दिया.

Advertisement
  • March 25, 2017 11:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
धर्मशाला: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच में पहले दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पहले दिन ही कंगारुओं को 300 रनों पर समेट कर रख दिया.
 
धर्मशाला के मैदान में खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलिया का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला खेल के दूसरे ओवर में ही मेहमान टीम को भारी लगने लगा. 10 रनों के स्कोर पर उमेश यादन ने मैट रेनशॉ (1) को बोल्ड कर चलता किया.
 
 
पहले विकेट के बाद डेविड वार्नर और कप्तान स्टिव स्मिथ की पारियों के बदौलत ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बोर्ड आगे बढ़ा. दोनों ही खिलाड़ियों के बीच 134 रनों की मजबूत साझेदारी हुई. टीम इंडिया के गेंदबाज कुलदीप यादव ने वार्नर को आउट कर इस जोड़ी पर लगाम लगाई. 144 रनों के स्कोर पर यादव ने वार्नर (56) को रहाणे के हाथों कैच आउट करा दिया.
 
गिरे विकेट
दूसरे विकेट के थोड़ी देर बाद ही टीम इंडिया को 153 रनों के स्कोर पर तीसरा झटका भी लग गया. उमेश ने साहा के हाथों मार्श (4) को कैच आउट कराकर चलता किया. चौथे विकेट के रूप में  पीटर हैंड्सकॉम्ब का विकेट टीम इंडिया के खाते में आ गया. 168 रनों के स्कोर कुलदीप यादव में पीटर (8) की गिल्लियां बिखेर कर रख दी.
 
178 के स्कोर पर पहुंचते ही टीम इंडिया को एक और सफलता हाथ लग गई. ग्लेन मैक्सवैल (8) कुलदीप बोल्ड किया. वहीं कप्तान स्मिथ एक छोर से ऑस्ट्रेलियाई कमान संभाले हुए थे. इस बीच स्मिथ ने शतक भी ठोक डाला. 208 रनों के स्कोर पर अश्विन ने स्मिथ की इस पारी पर लगाम लगाई. अश्विन ने स्मिथ (111) को रहाणे के हाथों कैच आउट कराकर पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
 
टीम ऑल आउट
245 रनों के स्कोर पर सातवें विकेट के रूप में पैट कमिंस (21) का कुलदीप ने अपनी ही गेंद पर कैच लपक लिया. जल्द ही 269 रनों पर स्टीव ओ कीफ (8) रन आउट का शिकरा हो गए और भारत को आठवीं सफलता भी हाथ लग गई. अर्धशतक लगा चुके मैथ्यू वैड को रवींद्र जडेजा ने अपनी फिरकी का शिकर बनाया. 298 रनों के स्कोर पर वैड के रूप में टीम इंडिया को नौवीं सफलता हाथ लगी. इसके बाद 300 रनों के स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने नैथन लियॉन (13) को पुजारा के हाथों कैच आउट करा दिया.
 
पहले दिन भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट, उमेश यादव ने 2 विकेट और भुवनेश्वर कुमार, अश्विन और जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किया. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 111 रनों की पारी स्टिव स्मिथ ने खेली.

Tags

Advertisement