Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IndvsAus Live : लंच के बाद लड़खड़ाया ऑस्ट्रेलिया, खोए 4 विकेट, स्कोर- 178/5

IndvsAus Live : लंच के बाद लड़खड़ाया ऑस्ट्रेलिया, खोए 4 विकेट, स्कोर- 178/5

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच आज से धर्मशाला के एचपीसीए मैदान में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर ठोस शुरुआत की है. लेकिन लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम लड़खड़ती दिखी. उसने 4 विकेट जल्दी-जल्दी खो दिए. समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिये हैं. अभी वेड (01) और कप्तान स्टीव स्मिथ (95) रन बनाकर खेल रहे हैं.

Advertisement
  • March 25, 2017 3:23 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
धर्मशाला : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच आज से धर्मशाला के एचपीसीए मैदान में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर ठोस शुरुआत की है. लेकिन लंच के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम लड़खड़ती दिखी. उसने 4 विकेट जल्दी-जल्दी खो दिए. समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिये हैं. अभी वेड (01) और कप्तान स्टीव स्मिथ (95) रन बनाकर खेल रहे हैं.
 
 
आज के मैच में भारतीय कप्तान विरोट कोहली कंधे में चोट के कारण नहीं खेल रहे है, कोहली की जगह रहाणे कप्तानी कर रहे हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले रहाणे 33वें भारतीय टेस्ट कप्तान बन गए हैं. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इस सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं. 
 
टीम इंडिया में दो बदलाव किए गए हैं चोटिल कप्तान कोहली के स्थान पर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के स्थान पर भुवनेश्वर कुमार मैदान पर उतरेंगे. स्पिनर कुलदीप यादव का ये डेब्यू टेस्ट है.
 
 
इस सीरीज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम एशिया में लगातार नौ टेस्ट हार चुकी थी. पिछले साल अगस्त में तो श्रीलंका की धरती पर उसे 0-3 से करारी शिकस्त मिली थी. लेकिन भारत दौरे पर उन्होंने अपने खेल से छाप छोड़ी है. धर्मशाला में कोहली एंड कंपनी के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर जीत हासिल की कड़ी चुनौती होगी. 
 
टीमें इस प्रकार हैं
भारत : रहाणे (कप्तान), राहुल, विजय, पुजारा, नायर, साहा (विकेटकीपर), अश्विन, जडेजा, उमेश, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव.  
 
ऑस्ट्रेलिया : स्मिथ (कप्तान), रेनशॉ, वॉर्नर, मार्श, हैंडसकांब, वेड ( विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिन्स, लियोन, हेजलवुड, ओकीफी . 

Tags

Advertisement