दुबई : इंटरनेश्नल क्रिकेट काउंसिल ने प्रेस रिलीज जारी कर इस बात को साफ कर दिया है की शशांक मनोहर ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है और एक बार फिर उन्होंने आईसीसी चेयरमैन का कार्यभार संभाल लिया है.
आईसीसी बोर्ड ने शशांक मनोहर से अनुरोध किया था की वह अपना इस्तीफा वापस ले लें. आईसीसी के बोर्ड ने मनोहर से कहा था की जब तक नए अधिकारी नहीं आते और जब तक आईसीसी का वित्तीय मॉडल तैयार नहीं हो जाता तब तक वह अपना पद वापस संभाल लें. इस्तीफा वापस लेते हुए मनोहर ने कहा की वह आईसीसी के डॉयरेक्टरों का सम्मान करते हैं और साथ ही उनके भावनाओं का भी सम्मान करते हैं इसलिए उन्होनें अपना इस्तीफा वापस लिया है.
हालांकि इस्तीफा देने की वजह निजी थी और वह अब भी वहीं है, साथ ही मनोहर ने ये भी कहा की जब तक प्रस्ताव पर उनकी जिम्मेदारियां पूरी नहीं होती वह पद पर बने रहेंगे. बीसीसीआई के प्रतिनिधि विक्रम लिमये ने भी मनोहर के फैसले का स्वागत किया है और कहा की अप्रैल में होने वाली आईसीसी मीटिंग में मनोहर का रहना काफी जरूरी था.