धर्मशाला. चौथा टेस्ट मैच जीतने की कोशिश में लगी आस्ट्रेलिया की टीम स्लेजिंग से बाज नहीं आ रही है. कंगारू के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा है कि अगर टीम इंडिया अजिंक्य रहाणे रहाणे की अगुवाई में उतरती है तो वह ठीक हाथों में होगी.
दरअसल स्टीव स्मिथ विराट कोहली के उस बयान पर तंज कसने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें विराट ने कहा है कि रहाणे शांत और भावनात्मक तौर पर मजबूत हैं.
दरअसल धर्मशाला टेस्ट मैच में हो सकता है कि आजिंक्य रहाणे ही टीम इंडिया की कप्तानी करें क्योंकि कोहली के कंधे में चोट लगी है और उनके खेलने पर अभी संशय बरकरार है.
कोहली ने आज नेट प्रैक्टिस भी नहीं किया है और उन्होंने कहा है कि जब तक वह 100 फीसदी फिट नहीं हो जाएंगे मैदान में नहीं उतरेंगे. इतना ही नहीं श्रेयस अय्यर को विराट कोहली की जगह खेलने के लिए बुला लिया गया है.
आपको बता दें कि इस चार मैचों की सीरीज में दोनों ही टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं जबकि एक मैच ड्रॉ हो चुका है. अगर आस्ट्रेलिया यह सीरीज जीत जाती है तो वह भारत को पिछाड़कर नंबर वन टीम बन सकती है.
यही वजह है कि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइंड गेम भी खेल रहे हैं और वह लगातार विराट कोहली को निशाना बना रहे हैं. लेकिन अभी तक टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने कंगारुओं की हर चाल का करारा जवाब दिया है.