धर्मशाला. शनिवार से रांची में शुरू हो रहे आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली के खेलने पर संशय बना हुआ है. रांची टेस्ट में फिल्डिंग के दौरान उनको कंधे पर चोट लग गई थी.
आज विराट कोहली ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि जब तक 100 फीसदी ठीक नहीं हो जाएंगे मैदान में नहीं जाएंगे. आज भी वह प्रैक्टिस के लिए नेट पर नहीं आए हैं.
विराट ने कहा ‘ मुझे फिजियो (पैट्रिक फारहार्ट) के साथ अपनी फिटनेस को देखना होगा. हम आज रात या शनिवार की सुबह तक ही फैसला कर पाएंगे कि मुझे खेलना है या नहीं.’
आपको बता दें कि रांची टेस्ट में विराट को फिल्डिंग के दौरान कंधे में चोट लग गई थी. उसके बाद सुनील गावस्कर ने भी उनको सलाह दी थी कि उन्हें अपने कंधे पर ज्यादा जोर नहीं देना चाहिए.
आईसीसी टेस्ट रैकिंग में नंबर 2 की टीम आस्ट्रेलिया और नंबर वन टीम इंडिया के बीच खेली जा रही इस सीरीज में दोनों ही 1-1 से बराबरी पर हैं. एक मैच ड्रॉ हो चुका है.
अभी तक हुए मैचों में विराट का बल्ला पूरी तरह से खामोश है जबकि आस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव स्मिथ लगातार रन बना रहे हैं. आस्ट्रेलिया इस सीरीज को हर हाल में जीतना चाहता है.
इसलिए उसके खिलाड़ी बयानबाजी से भी बाज नहीं आ रहे हैं लेकिन विराट की अगुवाई में टीम इंडिया मानसिक तौर पर कहीं ज्यादा मजबूत है और हार बात का मुंह तोड़ जवाब दे रही है.