Advertisement
  • होम
  • खेल
  • वनडे से संन्यास के सवाल पर धोनी ने ऐसा जवाब दिया कि सबकी बोलती बंद हो गई

वनडे से संन्यास के सवाल पर धोनी ने ऐसा जवाब दिया कि सबकी बोलती बंद हो गई

भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को लेकर आज एक बड़ी खबर सामने आई, पिछले काफी समय से इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी की वह इस साल जून के बाद सन्यास ले लेंगे लेकिन इन सभी अटकलों पर उन्होंने विराम लगा दिया है.

Advertisement
  • March 23, 2017 2:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को लेकर आज एक बड़ी खबर सामने आई, पिछले काफी समय से इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी की वह इस साल जून के बाद सन्यास ले लेंगे लेकिन इन सभी अटकलों पर उन्होंने विराम लगा दिया है.
 
 
एक कार्यक्रम के दौरान धोनी ने अपने भविष्य प्लान को लेकर बताते हुए कहा की फिलहाल क्रिकेट छोड़ने को लेकर उनका कोई इरादा नहीं है. उन्होंने आगे बताते हुए कहा की अगर उन्हें कोई इंजरी नहीं होती और फिटनेस बरकरार रहती है तो ऐसा संभव है. धोनी के इस बयान के बाद सभी अटकलों पर विराम लग गया. ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी की इस साल जून में इंग्लैंड में होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद वह सन्यास ले सकते हैं.
 
2019 में होने वाले वर्ल्ड कप में 100 प्रतिशत अपने खेलने की संभावना पर धोनी ने कहा की कोई भी चीज 100 प्रतिशत नहीं होती. फिलहाल 2017 चल रहा है और अब भी दो साल शेष है. उन्होंने कहा की दो साल में काफी कुछ बदलेगा, साथ ही भारतीय टीम का शिड्यूल भी काफी टाइट है ऐसे में खुद को इंजरी से बचाना एक कड़ी चुनौती होगी.
 
 
आज के हालात को देखते हुए उन्होंने कहा की आज मैं जैसा हूं, मैं कह सकता हूं कि मैं 2019 वर्ल्ड कप के बाद भी अपनी क्रिकेट को जारी रख सकता हूं। जहां तक भारतीय क्रिकेट का सवाल है तो नए कप्तान बने विराट कोहली भी कई बार अपने बयानों के जरिए वनडे क्रिकेट में टीम के लिए धोनी की अहमियत को जता चुके हैं। बता दें की अब पूरी तरह से धोनी पर ही निर्भर करने वाला है कि वो कब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलना जारी रख सकते हैं।
 

Tags

Advertisement