नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में खेल के अलावा जुबानी जंग भी जारी है. हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तुलना डोलान्ड ट्रंप से कर दी थी. वहीं अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक अधिकारी ने कोहली पर निशाना साधा है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कोहली को लेकर कहा है कि उन्हें सॉरी की स्पेलिंग भी नहीं पता होगी. सदरलैंड ऑस्ट्रेलिया में एक रेडियो स्टेशन से बात कर रहे थे. तब उन्होंने कहा कि शायद विराट कोहली को ‘सॉरी’ कहना नहीं आता.
स्मिथ बेईमान
ऐसा उन्होंने तब कहा जब उनसे पूछा गया कि कोहली ने बेंगलुरु टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की ईमानदारी पर उठाए गए सवाल पर माफी मांगनी चाहिए. दरअसल, कोहली ने DRS विवाद के वक्त ड्रेसिंग रूम से पूछने पर स्मिथ को ‘बेईमान’ करार दिया था. इसके साथ ही सदरलैंड ने कोहली के ‘बेईमान’ वाले बयान पर नाजारगी जताई.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि धर्मशाला टेस्ट के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच सब ठीक जाएगा. वहीं आईपीएल के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी एक साथ समय बिताएंगे तो आईपीएल में सब ठीक हो ही जाएगा.
बता दें कि रांची टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने एक बार फिर कोहली को निशाना बना लिया था. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली को स्पोर्ट्स की दुनिया का डोनाल्ड ट्रंप करार दिया था क्योंकि कोहली ने भी मीडिया को हर चीज के लिए दोषी ठहराना शुरू कर दिया है.