नई दिल्ली: भारत की मेजबानी में इसी साल फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप खेला जाना है. इसकी तैयारियों को लेकर जायजा लेने आए फीफा का प्रतिनिधिमंडल वर्ल्ड कप की तैयारियों से संतुष्ट है.
फीफा का प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि वो राष्ट्रीय राजधानी के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम की तैयारी से संतुष्ट है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अभी कई कामों को अंजाम दिया जाना बाकी है. फुटबॉल की नियामक संस्था फीफा के टूर्नामेंट मुखिया आइमा यार्जा और अंडर-17 वर्ल्ड कप के टूर्नामेंट डायरेक्टर जेवियर सेप्पी ने बुधवार को स्टेडियम का दौरा किया.
काफी सुधार
एक साल पहले भी इस प्रतिनिधिमंडल ने स्टेडियम की तैयारियों का निरीक्षण किया था. जिसके बाद आज यार्जा ने कहा कि वो यहां एक साल बाद आकर खुश हूं. उन्होंने यहां पहले से काफी सुधार देखा है. फीफा काम से संतुष्ट है.
तेजी से काम
इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो सरकार और खेल मंत्रालय से मिलने वाली सहायता से भी काफी खुश हैं. यार्जा ने कहा कि वो यहां काम करने वाले सभी लोगों की प्रशंसा करते हैं. इसके साथ ही अब और तेजी से काम करना होगा. वर्ल्ड कप के लिए जो जरूरी है काम है वो वक्त पर करना होगा.
शानदार स्टेडियम
वहीं टूर्नामेंट के निदेशक सेप्पी का कहना है कि सरकार, खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण ने अच्छी मदद की है. यह उन्हीं की बदौलत संभव हुआ है. उन्होंने मैदान और अभ्यास मैदान में सुधार की गुंजाइश को लेकर कहा कि इन दो जगहों पर अभी सुधार की जरूरत है और इन पर काम भी हो रहा है. इनके अलावा भी कई जगह हैं. इस स्टेडियम में 2010 में राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन हुआ था. तब यह बेहद शानदार था.
वहीं फीफा के प्रतिनिधिमंडल को उम्मीद है कि अगले महीने तक बाकी काम भी पूरा हो जाएगा. बता दें कि वर्ल्ड कप अक्टूबर में शुरू होगा.