नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज में जुबानी जंग भी जारी है. अब ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने एक बयान देकर माहौल गरमा दिया है.
मिशेल स्टार्क इस सीरीज से चोट के कारण बाहर हो चुके हैं. जिसके बाद उनका कहना है कि पुणे में मिली हार के कारण भारतीय टीम इतनी परेशान हो चुकी है कि उसके तेवर आक्रामक हो चुक हैं. इसके साथ ही स्टार्क ने भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को धमकी भी दे डाली है.
मारेगा गेंद
मिचेल स्टार्क ने अश्विन को धमकी देते हुए कहा कि वे टीम इंडिया के अगले ऑस्ट्रेलियाई दौरे के पर अश्विन के हेलमेट पर गेंद मारेंगे. उनका कहना है कि उन्हें अश्विन के खिलाफ अपने देश में अगली सीरीज का इंतजार रहेगा.
बता दें कि स्टार्क की बाउंसर पर अभिनव मुकुंद ने छक्का मारा था जिसके बाद स्टार्क ने उनकी ओर ऐसा इशारा किया था कि वो अब गेंद उनके हेलमेट पर मारेंगे. इसका बदला अश्विन ने जोरदार ढंग से लिया था.
फिलहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर बनी हुई है. चौथा और आखिरी टेस्ट मुकाबला दोनों टीमों के बीच धर्मशाला के मैदान पर 25 मार्च को खेला जाना है.